झारखंड सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं. सीएम सोरेन 3 साल पूरे होने की खुशी में राज्यवासियों को सौगात देंगे. 3 साल पूरा होने पर जहां सरकार के मंत्री उपलब्धियां गिना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष उनके कार्यकाल को पूरी तरह से फेल्योर बता रहा. हेमंत सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल को भव्य रूप देने की कवायद शुरू कर दी है. इस मौके पर झारखंड की जनता को करोड़ों रुपये के सौगात देने की योजना है. हेमंत सरकार 3 सालों के कार्यकाल में किये गए कामों को जनता के बीच लेकर जाएगी और उनतक अपनी उपलब्धियों को गिनाएगी.
सीएम हेमंत के शानदार 3 साल
सरना धर्म कोड लागू कराने की बात
1932 का खतियान लागू करने के लिए विधेयक लाया गया
27% ओबीसी आरक्षण का विधेयक किया पेश
जेपीएससी की दो बार नियुक्ति
राज्य सरकार ने कई जिलों में सड़कों का जाल बिछाया
नए उपायुक्त भवन का निर्माण कराया गया
हर महीने जिलेवार तरीके से रोजगार मेला का आयोजन
खेल के क्षेत्र में युवाओं को दिया जा रहा प्रोत्साहन
'आपकी योजना आपके द्वार आपकी सरकार' कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान 10 लाख आवेदन का किया गया निवारण
ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार का किया गया आयोजन
भू-राजस्व की रसीद काटने की प्रक्रिया को किया गया आसान
राज्य में औद्योगिक विस्तार नीति की स्थापना
सभी जिलों में कोविड वार्ड की स्थापना
प्रवासी मजदूरों को झारखंड में रोजगार की व्यवस्था
ये वो उपलब्धियां हैं जिनको लेकर वर्तमान झारखंड सरकार जनता को गिनाएगी और राज्य में अपनी पृष्ठभूमि को और मजबूत करने पर जोर देगी. वहीं, विपक्ष हेमंत सरकार के कार्यकाल को अपराधिक और लूटखसोट की छवि बनाने वाली बता रही है. विपक्ष का कहना है जब से हेमंत सरकार बनी है तब से नई नई योजना लाकर राज्य की जनता के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा और अपने सोरेन सरकार अपने खजाने भरने में लगी है. इन तीन सालों के कार्यकाल में बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो युवा रोड पर सरकार के खिलाफ रोजगार के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर महिला सशक्तिकरण की बात सरकार करती है तो दूसरी ओर महिलाओं के साथ आए दिन क्राइम की घटनाएं हो रही हैं. बहरहाल विपक्ष कुछ भी कहे, लेकिन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और उनके मंत्री इसे उपलब्धियों भरा बताकर जनता को लुभाने में जुट गए हैं.
रिपोर्ट : सूरज कुमार
HIGHLIGHTS
- झारखंड सरकार के 3 साल
- लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे 1200 करोड़
- सरकार ने काम का दिया लेखा जोखा
- विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand