सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूर, Video जारी कर लगाई मदद की गुहार

आंखों में सपने लिए शख्स अपने शहर, गांव, राज्य और देश छोड़कर कमाने के लिए बाहर निकलता है. वहीं, कभी-कभी यही कमाई उसके लिए काल भी बन जाता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jharkhand labour

सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

आंखों में सपने लिए शख्स अपने शहर, गांव, राज्य और देश छोड़कर कमाने के लिए बाहर निकलता है. वहीं, कभी-कभी यही कमाई उसके लिए काल भी बन जाता है. एक बार फिर झारखंड के मजदूरों की खबर सामने आई है कि कैसे वह विदेश में फंसे हुए हैं. यह पहली बार नहीं है जब झारखंड के मजदूर विदेश में फंस गए हैं. गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के मजदूर का विदेश में फंसने का सिलसिला जारी है. झारखंड के 45 प्रवासी मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार बीते 5 महीने से मजदूरों से काम कराया जा रहा है, लेकिन उनको मजदूरी नहीं दी जा रही है. इससे मजदूरों के पास खाने-पीने तक के लिए कुछ नहीं बचा है. वहीं, मजदूरों ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और अपनी पीड़ा को भी साझा करते हुए देश वापसी की गुहार लगाई है. इसके साथ ही बकाया मजदूरी भुगतान किए जाने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें- ED ऑफिस नहीं पहुंचे एसपी नौशाद आलम, तीसरी बार भेजा था समन

सऊदी में फंसे 45 मजदूर

वहीं, मजदूरों का वीडियो सामने आने के बाद प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकन्दर अली ने भारत सरकार व राज्य सरकार से मदद की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन किसी ना किसी जगह से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लोग रोजी रोटी की तलाश में अपना घर छोड़ विदेश जाते हैं, जहां उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने देश वापसी कर पाते हैं. ऐसे में जरूरत है कि सरकार मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की उचित व्यवस्था करें.

फंसे हुए मजदूरों के नाम

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी के अर्जुन महतो, भागिरथ महतो, टेकलाल महतो, बेको के संतोष साव, महेश साव, कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो, रीतलाल महतो, विजय महतो, मुंडरो के अशोक महतो, जरमुने सोहन कुमार, डुमरी प्रखंड के बरियारपुर इंद्रदेव महतो, चैनपुर के राजेश कुमार महतो, पोरदाग गणेश साव, डुमरी के सुभाष कुमार, जानकी महतो, बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया जगदीश महतो, गोनियाटो रामचंद्र महतो, गोमियां प्रखंड के करी के प्रदीप महतो, सीधाबारा के मनोहर महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड के अचलजामू के सहदेव राजवार, रूपलाल महतो, करगालो के बहादुर महतो, नागेश्वर महतो, सीतल महतो, रोहित महतो, मेघलाल महतो, रंजन राज मेहता, सारूकुदर के भैरो महतो, उच्चाघाना के सुकर महतो, नंदलाल महतो, लोकनाथ महतो, सुनिल महतो, बलकमक्का के तिलक महतो, थानेश्वर महतो, अलखरी के धानेश्वर महतो, नागी चुरामन महतो, केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, अम्बाटांड महानंद पटेल, प्रमोद महतो, अनंतलाल महतो, खरकट्टो के तापेश्वर महतो, सीरैय के टोकन सिंह, बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो शामिल है.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड के मजदूर विदेश में फंसे
  • सऊदी अरब में फंसे हैं 45 मजदूर
  • वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news Crime news news update jharkhand latest news 45 laborers from Jharkhand stranded in Saudi Arabia
Advertisment
Advertisment
Advertisment