यह पहली बार नहीं है जब रोजी रोटी के लिए कोई अपना शहर, गांव या राज्य छोड़कर प्रदेश चला जाए. कुछ ऐसा ही झारखंड के मजदूरों के साथ हुआ है. गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले से ताल्लुक रखने वाले 5 मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. अब इन मजदूरों ने सऊदी अरब से वीडियो बनाकर भारत सरकार व झारखंड सरकार वतन वापसी की गुहार लगाई है. वहीं, उनके परिजनों ने भी केंद्र और राज्य सरकार से उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की है. कंपनी की ओर से पिछले आठ महीने का वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने के लिए मोहताज है.
सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 5 मजदूर
सभी मजदूरों की बीजा की अवधि समाप्त हो गई है और ना ही उन्हें कामा भी नहीं दिया गया है. मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से सऊदी अरब में फंसे मजदूरों की मदद करने की अपील की है. सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के कुसमाडीह पंचायत के जगदीश महतो, बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेंक पंचायत के जिवलाल महतो, विनोद महतो और हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत चानो पंचायत के चिंतामन महतो, विरेन्द्र महतो शामिल हैं.
8 महीने से नहीं मिली सैलेरी
ये सभी मजदूर कमाई के लिए 28 मार्च, 2023 को विदेश गए थे. अल मुरब्बा अल हादी की कंपनी में ट्रांसमिशन के ओपीजी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये, लेकिन पिछले आठ महीने से किसी भी मजदूर को वेतन नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से सभी मजदूर दाने-दाने के लिए मोहताज हो गये हैं. अब सऊदी में फंसे मजदूरों की मदद के लिए झारखंड सरकार और केंद्र सरकार सामने आती है या नहीं या इन मजदूरों को अभी मदद के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा.
HIGHLIGHTS
- सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 5 मजदूर
- 8 महीने से नहीं मिली सैलेरी
- Video बनाकर मांगी मदद
Source : News State Bihar Jharkhand