Advertisment

झारखंड में कोरोना वायरस के 51 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 726 पहुंची

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना से संक्रमित नए-नए मरीज मिल रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus  COVID 19

झारखंड में कोरोना के 51 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 726 पहुंची( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना से संक्रमित नए-नए मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को भी झारखंड में 51 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 726 पहुंच गया है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि झारखंड में कुल 726 मरीजों में से 320 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में ऑटो एवं ई-रिक्शा में दो और हाथ रिक्शा में एक सवारी की इजाजत

इससे पहले झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 712 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 51 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 712 पर पहुंच गई. सोमवार देर शाम तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 661 बतायी गई थी, जबकि मंगलवार को 51 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 712 पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: स्टेशन पर गर्भवती महिला को हुआ दर्द, ट्रेन की बोगी को लेबर रूम बनाकर हुआ प्रसव

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 85101 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 71837 सैंपल की जांच हो चुकी है. अभी तक 71111 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 726 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 132 मरीज राजधानी रांची में पाए गए हैं. रांची में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बोकारो, कोडरमा और गिरिडीह में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की जान जा चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों में से 500 के आसपास प्रवासी मजदूर हैं, जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं.

यह वीडियो देखें: 

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Ranchi Jharkhand Corona Virus
Advertisment
Advertisment