झारखंड में इस साल सामान्य से 52 प्रतिशत कम बारिश, कृषि मंत्री ने दिए ये निर्देश

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

author-image
Jatin Madan
New Update
badal patralekh

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में कृषि मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारियों ने अगले 3 दिनों के अंदर कृषि से जुड़ी योजना के सभी वैकल्पिक प्लान की रूपरेखा विभाग को भेजें का निर्देश दिया. झारखंड में इस साल सामान्य से 52% कम बारिश हुई है. जो कृषि के लिहाज से काफी निराशाजनक है. बादल पत्रलेख ने कहा कि 15 अगस्त तक प्लांटेशन का समय है. इसके बाद ही सुखाड़ की स्थिति को लेकर फाइनल रिपोर्ट आएगी, लेकिन वैसी विकट परिस्थिति के लिए हम सभी को विभागीय स्तर पर किसानों के हित में काम करने की जरूरत है.

कार्य तीन दिनों में करें पूरा, नहीं तो शो कॉज- कृषि सचिव

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य 28 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसल लगाने का था, लेकिन मौसम की बेरुखी की वजह से अब तक 5.80 लाख हेक्टेयर जमीन पर ही फसल को खेतों में लगाया जा सका है. उन्होंने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की 4 हजार 400 पंचायतों पर फोकस करें. कृषि सचिव ने जिला कृषि पदाधिकारियों को कहा कि अभी तक जिन जिलों में बीज का वितरण शत प्रतिशत नहीं हुआ है वो जिले अगले 3 दिनों के अंदर बीजों का वितरण सुनिश्चित करें नहीं तो शो कॉज के लिए तैयार रहें.

ये भी पढ़ें-प्रलोभन देकर कराया गया था धर्मांतरण, सरना धर्म में 20 लोगों ने की वापसी

जिला स्तर पर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

इसके साथ ही बादल ने राज्य में हर साल 2 लाख हेक्टेयर भूमि को कृषि योग्य बनाएं जाने के लक्ष्य भी दिया. अभी राज्य में करीब 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर खेती होती है. उन्होंने पदाधिकारियों को जिला स्तर पर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले सुखाड़ में हमने काम किया था उसकी कार्ययोजना जमीनी स्तर पर सुनिश्चित की जानी चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • कृषि विभाग की समीक्षा बैठक
  • कृषि मंत्री बादल ने किया सभी जिले के अधिकारियों को दिया निर्देश
  • बैठक में कृषि सचिव का अधिकारियों के अल्टीमेटम

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news bihar-jharkhand-news Jharkhand government Rain in Jharkhand Badal Patralekh
Advertisment
Advertisment
Advertisment