धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर 26 अक्टूबर को प्रात: 6.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इसके चलते अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है.
बुलेटिन संख्या - 03
धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी के अवपथन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु जारी रेलवे हेल्पलाइन-
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
● 05412-272260
● 9794849461गया जंक्शन :
● 7070096337— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 26, 2022
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरने के करना उस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है. जिसके चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. प्रात: 6.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए.
ट्रेनों का आंशिक समापन
1. दिनांक 26.10.2022 को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में.
2. दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में.
3. दिनांक 26.10.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में .
4. दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी.
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:
1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
2. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
3. दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते.
4. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
5. दिनांक 25.10.2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते.
6. दिनांक 25.10.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते.
7. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते.
8. दिनांक 24.10.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते.
9. दिनांक 25.10.2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते.
10. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते.
Source : IANS