Jharkhand News: रांची में कुआं धंसने से 6 लोगों की मौत, कई लोग फंसे अंदर

एक बैल कुएं में गिर गया था. जिसे बचाने के लिये गांव के लोग रस्सी के सहारे उसे उठाने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक कुंआ धंस गया. जिससे बैल सहित 7 लोग कुएं में गिर गये.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
kuaa

रेस्क्यु ऑपरेशन जारी( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

झारखंड के रांची जिले में कल देर रात बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार की शाम एक बैल कुएं में गिर गया था. जिसे बचाने के लिए सभी लोग आगे आये थे. कई लोग कुएं के ऊपर खड़े थे तो कई लोग बैल को बचाने के लिए कुएं के अंदर चले गए थे तब ही अचानक कुआं धंस गया. जिसमें बैल के साथ ही कई लोग फंस गए. 2 लोगों की लाश को बाहर निकाला गया है. वहीं, 4 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है.   

7 लोग कुएं में गिर गये

घटना रांची जिले के सिल्ली मुरी थाना क्षेत्र में पिसका गांव की है. जहां एक बैल कुएं में गिर गया था. जिसे बचाने के लिये गांव के लोग रस्सी के सहारे उसे उठाने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक कुंआ धंस गया. जिससे बैल सहित 7 लोग कुएं में गिर गये. जिसमें एक को सकुशल बाहर निकाला गया. वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक दो शव को बाहर निकाला गया और 4 अभी भी कुएं में दबे हुये हैं. पिछले 16 घंटे से एनडीआरएफ की टीम पोकलेन और जेसीबी की मदद से रेस्क्यु में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें : आपसी विवाद में बाप-बेटे ने शख्स की मरोड़ दी गर्दन, फिर ले गए अस्पताल

सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना 

वहीं, आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो खुद पूरी रात घटनास्थल पर डटे रहे. सुदेश महतो ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. अपने स्तर पर रेस्क्यु किया जा रहा है. उन्होंने सरकार पर ऐसी आपात स्थिती में निपटने को लेकर उदासीन रवैये को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास आपातकाल घटना से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है. वहीं, एनडीआरएफ के कमांडर ने बताया कि पूरे कुंए का पत्थर अंदर गिर गया है और लगभग 40 फीट गहरा है. इसलिए सभी को बाहर निकालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • बैल को बचाने के लिए कुएं के अंदर चले गए थे लोग
  • 2 लोगों की लाश को निकाला गया बाहर 
  • 7 लोग कुएं में गिर गये
  • 6 लोगों की हो गई है मौत 

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News jharkhand-news jharkhand-police ranchi crime news Ranchi Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment