झारखंड (Jharkhand) के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में सोमवार रात नक्सली (Naxalites) संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सदस्यों ने सड़क निर्माण में लगे एक वाहन को फूंक दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लातेहार (Latehar) पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुरूंद से चंपा गांव तक सड़क निर्माण का कार्य एक निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. सोमवार की रात चंपा गांव में पीएलएफआई के 8-10 सशस्त्र नक्सलियों ने गांव में धावा बोलकर वहां एक हाईवा (डंपर) में आग लगा दी और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Video: दौड़ती बस कुछ ही मिनटों में बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे यात्री
लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस घटना की पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका व्यक्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बस और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, 30 घायल
इससे पहले 10 फरवरी को भी लातेहार जिले में नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. हथियार लिए हुए पांच लोग लातेहार जिले में चंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के अंतर्गत टोरी कोल सीडिंग के पास पहुंचे थे. अपराधियों ने पहले हवा में फायरिंग की थी और वहां स्थित तीन वाहनों में आग लगा दी थी. यहां भी जबरन वसूली की बात सामने आई थी. बताया गया कि वसूली नहीं दिए जाने की वजह से नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था.
यह वीडियो देखें: