हमारे देश को आजाद हुए आज 75 साल हो गए हैं. आज ही के दिन हमें आजादी मिली थी. देश के लिए ये काफी अहम पल हैं. पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज दिन है उन लोगों को याद करने का जिनके कारण हम ये दिन मना रहें हैं. जिन्होंने हस्ते हस्ते अपने प्राण देश के लिए निछावर कर दिय थे. हर कोई अपने - अपने तरीके से इस दिन को मना रहें हैं. लेकिन देश के दीवानों में एक 66 वर्षीय रजत मुखर्जी भी हैं जो बेहद अलग तरीके से आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं.
रजत मुखर्जी देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान विभूतियों के चित्र का डाक टिकट और भारत के सिल्वर जुबली महोत्सव का टिकट संग्रह कर ये दिन मना रहे हैं. रजत मुखर्जी 50 सालों से डाक टिकट संग्रह का काम कर रहे हैं. आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश को आजाद कराने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले और अंग्रेजो के खिलाप लड़ाई लड़ने वाले देश के महान विभूतियों का चित्र जो डाक टिकटों में 30 साल 40 साल पहले या आजादी के कुछ दिन बाद छपा था, उसे संग्रह कर अब तक रखे हुए हैं. साथ ही आजादी के 25 साल पूरे होने पर डाक टिकट पर भारत का झंडा वाला टिकट भारत सरकार की और से जारी किया गया था उसे भी उन्होंने संग्रह किया है.
रजत मुखर्जी ने कहा कि हमें खुशी होती है की देश को आजाद कराने वाले महान विभूतियों की चित्र का डाक टिकट मैने संग्रह करके रखा और आज आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जा रहा है तो हम उन्हें इस डाक टिकटों के माध्यम से देख पा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau