गुमला में अनोखे एग्जिबीशन का हुआ आयोजन, जानिए क्या है खास बात
गुमला जिला के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक अनोखे एग्जिबीशन का आयोजन किया गया. जिस पुराने चीजों को हम कबाड़ समझकर या तो फेंक देते हैं या फिर उसे बेच देते हैं, लेकिन पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने इसके उपयोग का एक अनोखा तरीका निकाला है.
गुमला जिला के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक अनोखे एग्जिबीशन का आयोजन किया गया. जिस पुराने चीजों को हम कबाड़ समझकर या तो फेंक देते हैं या फिर उसे बेच देते हैं, लेकिन पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने इसके उपयोग का एक अनोखा तरीका निकाला है. जो लोगों को काफी लुभा रहा है. दरअसल, पॉलिटेक्निक कॉलेज में कबाड़ से जुगाड़ एग्जिबीशन का आयोजन किया गया, जहां छात्रों द्वारा घरों में बेकार पड़ी समानो का उपयोग कर उपयोगी समान बनाकर एक अनोखी मिसाल कायम की जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
एग्जिबीशन का किया गया आयोजन
कल तक गुमला के युवक युवती में नकारात्मक सोच की भावना देखने को मिलती थी लेकिन अब गुमला पॉलिटेक्निक के कारण यह सोच सकारात्मक रूप में बदलती हुई नजर आई है. कुछ इसी तरह की सोच को प्रदर्शन कर एक एग्जिबीशन का आयोजन किया गया. जहां जिले के विभिन्न स्कूल से आये छात्र छात्राओं ने घर की बेकार सामानों को लेकर कई उपयोगी समान का निर्माण किया. एक टीम ने जहां बेकार पड़े सामानों का उपयोग कर कूलर का निर्माण किया तो वहीं, कुछ बच्चियों ने घर के पुराने कपड़ो से पांव पोछना बनाया.
वहीं, इस प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र छात्राओं ने कहा कि उन लोगों ने जब इस प्रतियोगिता में भाग लिया तो उनके पास समान खरीदने के लिए पैसा नहीं थे, तब उन्होंने घर के बेकार सामानों का उपयोग कर जो बनाया है वह काफी उपयोगी है. बच्चों ने कहा कि इस तरह से बेकार सामानों का उपयोग कर जो बनाया है उसे व्यवसायिक रूप में भी बनाकर बेचा जा सकता है. वहीं, इस तरह की कबाड़ में जुगाड़ एग्जिबीशन में कई तरह के सामानों को जिस तरह से बच्चों ने बनाया है उसे देखने के लिए कई लोग पहुंचे और लोगों ने बच्चों की सोच की सराहना की है.
रिपोर्ट - सुशिल कुमार सिंह
HIGHLIGHTS
पॉलिटेक्निक कॉलेज में कबाड़ से जुगाड़ एग्जिबीशन का किया गया आयोजन
बेकार सामानों को लेकर कई उपयोगी समान का किया गया निर्माण
बेकार सामानों को व्यवसायिक रूप में भी बनाकर जा सकता है बेचा