भारतीय टीम को तीन-तीन आईसीसी खिताब दिलाने वाले माही यानी महेंद्र सिंह धोनी के कारण ही रोहित शर्मा दस हजारी बने हैं. ये बातें पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है. भारत को विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर कहा है कि धोनी के कारण आज रोहित एक सफल बल्लेबाज हैं. आगे उन्होंने कहा कि अगर धोनी नहीं होते तो आज रोहित ऐसे खिलाड़ी नहीं होते. टीम इंडिया साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही थी. 2013 में बदली रोहित की किस्मत रोहित शर्मा के लिए साल 2013 बहुत लकी रहा. टीम इंडिया साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही थी. पहले 3 मैचों में रोहित बाहर बैठे थे. जब अजिंक्य रहाणे ओपनिंग में फेल हुए तो तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने ओपनिंग के लिए अगले मैच में रोहित शर्मा को भेजा. ओपनिंग करते हुए रोहित ने 83 रन ठोके और टीम को दिलाए जीत.
ये भी पढ़ें-भगवान भी अब मंदिर में सुरक्षित नहीं, चोरों के हौसले बुलंद
चैंपियंस ट्रॉफी में दिखा था जलवा
रोहित शर्मा ने साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान एमएस धोनी ने शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा से ओपनिंग कराई. रोहित ने पहले ही मैच में फिफ्टी लगाई. फिर अगले मुकाबले में भी हॉफ सेंचुरी ठोक दिया. इस तरह से रोहित शर्मा बतौर ओपनर चल पड़े. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ने उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक ठोक विश्व क्रिकेट में अपने नाम का झंडा बुलंद कर दिया था. आगे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वन डे में दो दोहरा शतक ठोके. कुल तीन दोहरा शतक वनडे में रोहित ने लगाया है.
रोहित शर्मा का वनडे कैरियर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 248 मैच 48.93 की औसत से 10031 रन बनाए हैं जिसमे 30 शतक के साथ 51 हॉफ सेंचुरी शामिल है और बेहतरीन तीन दोहरे शतक लगाए हैं इस दौरान 922 चौके के साथ 286 छक्के भी लगाए हैं.
एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया
2018 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब जीता था. उसके बाद एक फिर से उनके नेतृत्व में टीम इंडिया एशिया कप जीतने की दहलीज पर खड़ी है. अगर इस बार टीम इंडिया एशिया कप जीतने में सफल रही तो रोहित की कप्तानी लगातार दो बार खिताब जीतने में टीम सफल रहेगी.
स्क्रिप्ट: पिंटू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- गौतम गंभीर ने किया बड़ा दावा
- धोनी ने संवारा रोहित का कैरियर
- 2013 में बदली रोहित की किस्मत
- भारत की ओर से छठे दस हजारी बने
Source : Pintu Kumar Jha