होली की खुमारी में डूबा रहा प्रशासन और नाबालिग की हो गई हत्या, 5 पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित
पुलिस नशे में झूमती हुई नजर आई और दूसरी तरफ एक बच्ची की हत्या हो गई. परिजन बच्ची को खोजने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस तो होली का त्योहार मनाने में व्यस्त थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
होली का त्योहार वैसे तो हर किसी के लिए होता है. हर कोई इसकी खुमार में खो जाता है लेकिन जो हमारी रक्षा के लिए होते हैं अगर वो ही नियमों को भूलकर झूमेंगे तो फिर जनता का क्या होगा. झारखंड के गोड्डा जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां पुलिस नशे में झूमती हुई नजर आई और दूसरी तरफ एक बच्ची की हत्या हो गई. परिजन बच्ची को खोजने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस तो होली का त्योहार मनाने में व्यस्त थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
होली खेलने के लिए घर से निकली थी बच्ची
दरअसल, मामला जिले के महागामा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पहाड़ के पास की है. जहां एक बच्ची अपनी सहेली के यहां होली खेलने के लिए देर शाम घर से निकली थी, लेकिन रात तक भी वो वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों से उसे खोजना शुरू कर दिया मगर वो कही भी नहीं मिली. जिसके बाद इसकी सोचना महागामा थाने को दी गई थी. पुलिस की गश्ती वाहन नाबालिग बच्ची को खोजने भी निकली लेकिन बच्ची नहीं मिली और फिर गुरुवार की सुबह बच्ची का शव गोविंदपुर पहाड़ के पास बरामद हुआ. जिसे देख परिजनों की चीख निकल गई. बताया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी तरफ , इस घटना के ठीक बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लग गया जो कहीं और का नहीं बल्कि महागामा थाना परिसर का ही बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी पुलिसकर्मी होली के गीत पर शराब की बोतल हाथ में लिए ठुमका लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा. उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी नाचने गाने में व्यस्त थे तो फिर उन्होंने हमारी बच्ची को खोजने की कोशिश कब की होगी. वायरल वीडियो गोड्डा एस पी नाथू सिंह मीणा के भी पास गया जिसके बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्होंने 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.