Advertisment

अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल: बाबूलाल मरांडी की अपील-'इसे बगावत ना समझा जाये'

आज महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिली है. दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
ajit

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आज महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिली है. दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं. अब इस मामले में झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर एक अपील की है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'श्री अजित पवार जी समेत मंत्री बनने वाले सभी 9 विधायकों को उनके नव दायित्व हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मीडिया के साथी कृपा करके इसे बगावत न कहें. यह परिवारवाद- वंशवाद और भाई भतीजावाद के विरुद्ध बिगुल है. संभव है कि आने वाले समय में अन्य परिवारवादी दलों में भी इसी प्रकार की टूट हो क्योंकि "योग्य" लोगों को दरकिनार कर "अक्षम" लोगों को आगे बढ़ाने का हश्र यही होता है. लोकतंत्र ज़िंदाबाद.'

ये भी पढ़ें-पटना-दरभंगा में NIA-ATS का एक्शन खत्म, 10 घंटे तक की छापेमारी, PFI से लिंक रखनेवाले को किया गिरफ्तार

राजनीति के शतरंज में चाचा को भतीजे ने किया चित्त

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बार भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने राजनीति के शतरंज में चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को मात दे दी है. एनसीपी नेता अपने 17 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. मुंबई के राजभवन में अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. 

NCP नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में शपथ ली और एनडीए सरकार में शामिल हुए. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने उनको डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. अजित पवार के साथ छगन भुजबल, धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 

अजित पवार के साथ आए ये विधायक

छगन भुजबल 
दिलीप वलसे पाटिल 
हसन मुश्रीफ
अनिल पाटिल 
किरण लहमाटे 
निलेश लंके
धनंजय मुंडे 
रामराजे निंबालकर 
दौलत दरोडा 
मकरंद पाटिल 
अनुल बेणके 
सुनिल टिंगरे 
अमोल मिटकरी 
अदिति तटकरे 
अमोल कोल्हे 
शेखर निकम 
निलय नाईक

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने की अपील
  • महाराष्ट्र के मामले को बगावत ना कहे मीडिया

Source : News State Bihar Jharkhand

Ajit Pawar Maharashtra Politics Babulal Marandi
Advertisment
Advertisment