Advertisment

चोरों का अजब गजब कारनामा, दिनदहाड़े ट्रक लेकर पहुंचे थे चोरी करने

धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेशमी की पूरी घटना है. जहां रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करने के लिए 12 से अधिक की संख्या में चोर ट्रक के साथ पहुंचे थे. दिनदहाड़े जलापूर्ति पाइप को चोर ट्रक में लोड कर रहे थे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
track

ट्रक लेकर पहुंचे थे चोरी करने ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

धनबाद में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि पुलिस का डर उनके मन से खत्म हो चुका है. सरेआम घटना को अंजाम दे देते हैं. धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन चोरों की हिम्मत का आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. जहां दिन दहाड़े चोर जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करने आय थे और अपने साथ ट्रक भी लेकर आये थे. चोर सभी पाइप को ट्रक में लोड करने लग गए थे, लेकिन जब ग्रमीणों ने उन्हें देखा तो उन्हें शक हुआ. जब चोरों से पूछताछ की गई तो जो बात सामने आई उसने सभी को हैरानी में डाल दिया. 

12 से अधिक की संख्या में आये थे चोर 

दरअसल धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेशमी की पूरी घटना है. जहां रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करने के लिए 12 से अधिक की संख्या में चोर ट्रक के साथ पहुंचे थे. दिनदहाड़े जलापूर्ति पाइप को चोर ट्रक में लोड कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो पाइप लोड करने वाले लोगों से पुछताछ शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद ग्रामीणों को उन पर शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. 

यह भी पढ़ें : कुव्यवस्था के शिकार हो रहे इस मेडिकल कॉलेज के छात्र, बाइक की लाइट से खाना बनाने को हैं मजबूर

54 पाइप की पहले भी हो चुकी है चोरी 

बता दें कि पहले भी 54 पाइप की चोरी हो चुकी है. चोरों पर शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ठेकेदार और पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची कई चोर मौके से भाग निकले. वहीं, पांच चोरों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया. पुलिस पांचों चोरो को गिरफ्तार कर थाने ले आई. मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने चोरो के खिलाफ जलापूर्ति योजना की पाइप को चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है और सभी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में ठेकेदार ने कहा कि जलापूर्ति योजना की पाइप को तीन दिन पहले दिनदहाड़े 54 पीस चोरी कर लिया गया था. ग्रामीण उस दिन गलतफहमी में रह गये थे, लेकिन आज जब फिर से पाइप चोरी करने चोर पहुंचे तो उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया. 

HIGHLIGHTS

  • दिनदहाड़े जलापूर्ति योजना के पाइप की चोरी करने आय थे चोर
  • 12 से अधिक की संख्या में चोर ट्रक के साथ पहुंचे थे
  • पहले भी जलापूर्ति योजना के 54 पाइप की हो चुकी है चोरी 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Dhanbad news Dhanbad Crime news Dhanbad Police
Advertisment
Advertisment