Advertisment

Ambedkar Jayanti: बाबा साहेब अम्बेडकर को CM हेमंत सोरेन ने किया नमन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hemant soren

बाबा साहेब अम्बेडकर को CM हेमंत सोरेन ने किया नमन( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया जहां हर वर्ग, हर समाज, चाहे वो अमीर हो या गरीब - एक दूसरे को सम्मान देता है. आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है. बाबा साहेब हम सभी के लिए गौरव के प्रतीक हैं. जय भीम! जय झारखण्ड!'

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा साहेब को किया याद

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उनका जीवन किसानो-श्रमिकों व महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा. समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए प्रेरणास्रोत है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें-झारखंड की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर 

Advertisment

बाबूलाल मरांडी ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर, भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी को जयंती पर कोटिशः नमन'

Advertisment

रघुबर दास ने भी बाबा साहेब को किया याद

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता रघुबर दास ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है.  बाबा साहेब को समर्पित पंचतीर्थों में से एक मध्य प्रदेश के महू स्थित उनकी जन्मभूमि को विकसित किया गया. बाबा साहेब की शिक्षा भूमि लंदन में डॉ अम्बेडकर स्मारक बनाकर इसे पंचतीर्थ से जोड़ा गया.'

Advertisment

निशिकांत दूबे ने भी बाबा साहेब को किया याद

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'ग़रीबों को आवाज़ देने वाले ग्रंथ ,भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब #डॉ_भीमराव_अम्बेडकर जी की जयंती पर शत् शत् नमन.'

HIGHLIGHTS

  • बाबा साहेब अम्बेडकर की मनाई जा रही है देशभर में जयंती
  • सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को किया नमन
  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि
  • पूर्व सीएम रघुबर दास, बाबूलाल मरांडी ने भी किया नमन

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren Ambedkar Jayanti 2023 jharkhand-news Ambedkar Jayanti Dr.Baba Saheb Ambedkar Jayanti
Advertisment
Advertisment