आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के दुमका में थे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की राजनीति, विशेषकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कड़े प्रहार किए. अमित शाह ने झारखंड के संघर्ष और उसके इतिहास को याद करते हुए यह भी कहा कि राज्य का गठन और उसकी आज़ादी की लड़ाई में कई बलिदान दिए गए थे, लेकिन अब जो स्थिति है, वह संतोषजनक नहीं है.
संघर्ष की याद और कांग्रेस पर निशाना
अमित शाह ने सभा में यह कहा कि झारखंड राज्य के गठन के लिए यहां के लोगों ने भारी संघर्ष किया, जिसमें गोलियां और लाठियां खाई गईं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब झारखंड को अपना अधिकार नहीं मिल रहा था, तब कांग्रेस की सरकार ने इस संघर्ष को नजरअंदाज किया था. शाह ने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन अब उसी कांग्रेस के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनने के लिए समझौता कर चुके हैं, जिनसे उन्होंने झारखंड के लिए संघर्ष किया था.
हेमंत सोरेन पर अमित शाह का प्रहार
अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर यह गंभीर आरोप लगाया कि उन्होंने झारखंड के इतिहास और आदिवासी संघर्ष को भूलकर कांग्रेस और आरजेडी की गोदी में बैठकर सत्ता की कुर्सी हथियाई. उनका यह बयान झारखंड की राजनीति में एक बड़ा बयान था, क्योंकि हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी जेएमएम पहले हमेशा भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ खड़े रहे हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी का योगदान
अमित शाह ने झारखंड के गठन के श्रेय में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका को भी अहम बताया. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के नेतृत्व में ही झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. इसके बाद, उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी झारखंड को सवारने का काम कर रहे हैं, और इस राज्य में आदिवासी समुदाय की भलाई के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं.
बिरसा मुंडा की जयंती पर हेमंत सोरेन का विरोध
अमित शाह ने एक और बड़ा मुद्दा उठाया, जो बिरसा मुंडा की जयंती से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली के सराय काले खान चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की, लेकिन हेमंत सोरेन ने इसका विरोध किया. शाह ने हेमंत सोरेन से सवाल किया कि वे बिरसा मुंडा के योगदान को क्यों नकार रहे हैं, जो कि झारखंड के आदिवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा: भाजपा की जिम्मेदारी
अमित शाह ने सभा में हेमंत सोरेन को घेरते हुए यह भी कहा कि झारखंड में रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा हेमंत सोरेन नहीं कर सकते. उनके अनुसार, भाजपा ही इस राज्य में घुसपैठियों को बाहर निकालेगी और इन मुद्दों पर काम करेगी. भाजपा का यह आरोप है कि हेमंत सोरेन की सरकार इन गंभीर मुद्दों पर लापरवाह है, और राज्य की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.