अमित शाह का 7 जनवरी को झारखंड दौरा, 2024 लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. इसको लेकर तयारियां अभी से शुरू हो गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
amit shah

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. इसको लेकर तयारियां अभी से शुरू हो गई है. पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में अमित शाह का कार्यक्रम है. अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस अहम कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव पर मंथन किया जाना है. 2019 लोकसभा में हुए चुनाव में 14 सीटों में से 12 पर बीजेपी को शानदार जीत मिली थी जबकि दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक बार फिर 2024 में झारखंड में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. 2023 की शुरुआत भी हो चुकी है.  बीजेपी इस बार 14 - 00 की फॉरमेट में काम कर रही है. ऐसे इसीलिए क्योंकि सिंहभूम सीट महागठबंधन की झोली में है. गीता कोड़ा ने 2019 में बीजेपी प्रत्याशी लक्षमण गिलुआ को 70,000 से भी अधिक वोटों से हराने का काम किया था.

ऐसे में 7 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड जा रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में उनका कार्यक्रम है. पार्टी की ओर से तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा 2 लोकसभा सीट हमलोग 2019 में नहीं जीत पाए थे. संगठन को इसकी चिंता है. यही कारण अमित शाह का आगमन हो रहा है. कार्यकर्ताओं और आमजनता में उत्साह है. जनता को उम्मीद है जिस प्रकार से पिछले 3 वर्षों में आपराधिक गतिविधि बढ़ी है. उस पर अंकुश भी जरूर लगेगा.

यह भी पढ़ें: मंत्री आलमगीर आलम का बड़ा बयान, मॉब लिंचिंग विधेयक लागू करने की मांग

HIGHLIGHTS

  • अमित शाह का 7 जनवरी को झारखंड दौरा
  • चाईबासा में शाह कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • 2024 लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन
  • शाह के दौरे की तैयारियां ज़ोरों पर
  • शाह के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह

Source : News State Bihar Jharkhand

amit shah jharkhand-news latest Jharkhand news in Hindi Jharkhand BJP Amit Shah Jharkhand Visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment