गुमला का अंजना गांव जितना खूबसूरत है उतना ही आकर्षक और ऐतिहासिक भी है. साथ ही यहां की धार्मिक मान्यता भी है. मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म इसी गांव में हुआ था. माता अंजनी ने यहीं एक गुफा में उन्हें जन्म दिया था. अंजना गांव का हनुमान मंदिर खूबसूरत वादियों में बना हुआ है. इसे हनुमान जी की जन्म स्थली माना जाता है. इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खास तौर पर श्रद्धालुओं के लिए ये मंदिर बेहद खास है. रामनवमी के मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और यहां आकर बेहद उत्साहित नज़र आते हैं. कुदरत की खूबसूरत वादियों में बना ये हनुमान जी का मंदिर गुमला के ज़िला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर है.
अंजना गांव का इतिहास
अंजना गांव में पहाड़ की चोटी पर गुफा में माता अंजनी ने हनुमान जी को जन्म दिया था.
माता अंजनी के हनुमान जी को जन्म देने की वजह से गांव का नाम अंजना पड़ा.
गुफा में माता अंजनी के गोद में है हनुमान जी की मूर्ति.
उरांव समाज के पुजारी इस मंदिर के मुख्य पुरोहित होते हैं.
चीन के वंशज लंबे समय से यहां माता अंजनी और हनुमान जी की पूजा करते हुए आए हैं.
गांव में 365 तलाब 365 शिवलिंग और 365 महुआ का पेड़ हैं.
मान्यता है कि माता अंजनी हर दिन महुआ के पेड़े के दातून का इस्तेमाल करती थी.
दातून करने के बाद माता अंजनी तालाब में स्नान करती थी.
स्थान के बाद माता अंजनी अलग-अलग शिवलिंग पर भगवान शिव को जलाभिषेक करती थी.
दिलचस्प बात ये है कि आज भी इस गांव में ऐतिहासिक प्रमाण देखने को मिल जाएंगे. वहीं, स्थानीय साहित्यकार अजय किशोर नाथ पांडे की मानें तो ऐसे तो हनुमान जी की प्रतिमा पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिलती है, लेकिन माता अंजनी की गोद में हनुमान जी की आकर्षक प्रतिमा सिर्फ इसी गांव में देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से यहां के लोगों की मान्यता है और जो प्रमाण मिलते हैं उससे निश्चित रूप से हनुमान जी के जन्म स्थली का होने का प्रमाण इस स्थान पर देखने को मिलता है.
हालांकि वक्त गुजरने के साथ ही यहां बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कई शिवलिंग भी धरती में समा गए हैं, लेकिन आज भी पूरे गांव के चौहद्दी में काफी संख्या में शिवलिंग मौजूद है और साथ ही कई प्रमाण भी मिलते हैं. गुमला का अंजना गांव को वैसे पर्यटन स्थल के तौर पर लोग कम ही जानते हैं, लेकिन पर्यटन के लिहाज से भी ये जगह बेहद खूबसूरत और आकर्षक है. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ये एक आस्था का केंद्र भी है.
HIGHLIGHTS
- अंजना गांव की खूबसूरत वादियां
- इसी गांव में हुआ था हनुमान जी का जन्म
- बेहद आकर्षक है हनुमानजी का मंदिर
- दूर-दूर से आते हैं मंदिर में श्रद्धालु
Source : News State Bihar Jharkhand