झारखंड सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में जुटी है. प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा फोकस स्कूलों पर है, जहां गुणवत्ता शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार, सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया को भी आमलीजामा पहनाने में जुट गई है. जहां झारखंड में शिक्षकों को नियुक्ति देने की तारीख का ऐलान हो गया है. 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के 827 टीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. ये नियुक्ति पत्र रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है उनका जिला आवंटन और स्कूल आवंटन भी विभाग की तरफ से तय कर दिया गया है.
झारखंड में शिक्षकों को नियुक्ति देने की तारीख का ऐलान
16 अक्टूबर को दिए जाएंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
सीएम हेमंत सोरेन 827 टीजीटी शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम
विभाग की तरफ से किया गया जिला आवंटन और स्कूल आवंटन
हाल के दिनों में बतौर मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन का जोर सूबे की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर रहा है. फिर चाहे वो सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस का निर्माण करना हो या फिर राज्य के अन्य सभी स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के साथ साथ शिक्षा का बेहतर माहौल बनाना हो. यही वजह है कि शिक्षक भी मान रहे हैं कि अगर शिक्षकों की नियुक्ति होती रही तो सीएम की ये पहल जरूर रंग लाएगी. एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षकों की नियुक्तियों की तैयारी कर रही है, लेकिन विपक्ष को इसमें भी राजनीति सूझ रही है. जहां बीजेपी प्रदेश सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगा रही है. झारखंड सरकार की प्राथमिकता है सूबे की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना. ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके. अब इंतजार है 16 अक्टूबर का. जब शिक्षकों की नियुक्ति कर सरकार इस ओर एक और कदम बढ़ाएगी.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में शिक्षकों को नियुक्ति देने की तारीख का ऐलान
- 16 अक्टूबर को दिए जाएंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
- सीएम सोरेन शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Source : News State Bihar Jharkhand