लातेहार में इन दिनों सड़क निर्माण के काम में भ्रष्टाचार की गाड़ी सरपट दौड़ रही है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोग शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन संवेदक सरकारी राशी से अपनी जेब गर्म करने में लगा है और अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद है कि खुलने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड की सरकार गांव-गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश भले कर रही है, लेकिन धरातल पर आते आते तमाम सरकारी योजनाएं दम तोड़ देती हैं.
सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार
झारखंड में अधिकारी ही योजनाओं में पलीता लगाने का काम करते हैं और अपनी जेबें गर्म करने के लिए भ्रष्टाचार करने से भी नहीं चूकते हैं. आपको बता दें कि लातेहार के गारू प्रखंड के मायापुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं की भरमार है. रामशैली मोड़ नावाटोली से पहाड़कोचा मार्ग तक करीब 5 किलोमीटर तक सड़क निर्माण हो रहा है, लेकिन सवेंदक इस निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है और घटिया निर्माण कर पैसों का गबन किया जा रहा है.
संवेदक की मनमानी
निर्माण कार्य में तमाम मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. एक तरफ जहां संवेदक भ्रष्टाचार कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर विभाग और इंजीनियर की लापरवाही है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल जिस सड़क का निर्माण हो रहा है वहां दो ऐसे पुलिया हैं जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. ऐसे में विभाग को पहले पुलिया को ठीक करना चाहिए था फिर सड़क का निर्माण करना था, लेकिन यहां पुलिया को ठीक किए बिना ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को हर वक्त ये डर सताता है कि कहीं पुलिया धराशाई ना हो जाए.
यह भी पढ़ें : हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने उठाया ये कदम, घंटों यातायात रहा बाधित
मोरम की जगह मिट्टी का हो रहा इस्तेमाल
साइट पर मौजूद मुंसी की मानें तो पुलिया को लेकर विभाग को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन लापरवाही का आलम ये है कि कई महीने बीत जाने के बाद भी पुल को दुरुस्त नहीं किया गया है. इसके साथ ही निर्माण में भी मोरम की जगह मिट्टी का इस्तेमाल हो रहा है. ना पानी का छिड़काव हो रहा है और ना ही रोलर मशीन की मदद ली जा रही है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सड़क की गुणवत्ता किस तरह की होगी. सड़क निर्माण में शुरुआत से ही हो रही गड़बड़ी को देखते हुए जांच की गई थी और घटिया सड़क को उखाड़कर दोबारा से नयी सड़क बनाने का आदेश भी दिया था. बावजूद विभागीय आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सवेंदक निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही कर रहे हैं. अब सवेंदक के खिलाफ स्थानीय मुखिया सुभाष सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने लिखित शिकायत डीसी भोर सिंह यादव से की है और ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है.
रिपोर्ट : शशि कांत सिंह
HIGHLIGHTS
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी एक और योजना
- सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार
- मोरम की जगह मिट्टी का हो रहा इस्तेमाल
- संवेदक की मनमानी... ग्रामीणों की परेशानी
- लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई कब?
Source : News State Bihar Jharkhand