बोकारो में एक बार फिर मंदिरों को निशाना बनाया गया है. जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया है. लोगों ने बीच सड़क जमकर बवाल काटा है. दरअसल असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की है. जहां भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली के मंदिर में भगवान कि मूर्तियों को तोड़ दिया गया है. जब सुबह लोगों ने देखा तो आक्रोशित हो गए और बवाल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने दिया तोड़
दरअसल बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ मैदान में स्थापित भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली के मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. जहां मंदिर में लगे शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. जब लोग सुबह मंदिर में आये तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर तुरंत ही आ गई और मामले की जांच में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.
स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मंदिर में पहुंच गई
इस मामले में पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है. जिससे अनुसंधान को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना जैसे ही लोगों को लगी. भारी संख्या में लोग मंदिर में आ गए और विरोध करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी को समझाने के बाद मामला शांत कराया.
अपराधियों को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग और मूर्ति को एक बड़े पत्थर से तोड़ने का काम किया गया है. लोगों ने बताया कि ये इलाका काफी सुनसान है. जिस कारण ये नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. वहीं, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि टेक्निकल टीम के सहयोग से मामले में जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही जिसने भी जिले में माहौल को बिगाड़ने का काम किया है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में की है तोड़फोड़
- असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे भगवान कि मूर्तियों को तोड़ दिया
- इलाका सुनसान होने के कारण नशेड़ियों का बन चुका है अड्डा
- अपराधियों को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand