Advertisment

Jharkhand News: दुल्हन की तरह सज रही 'बाबा की नगरी', श्रावणी मेले की भव्य तैयारी

बाबा की नगरी देवघर में मंदिर और रास्ते दुल्हन की तरह सजाए जा रहे हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
Shravani Fair

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बाबा की नगरी देवघर में मंदिर और रास्ते दुल्हन की तरह सजाए जा रहे हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. ये तैयारियां राजकीय श्रावणी मेले के लिए की जा रही हैं, जिसका जल्द ही आगाज होने वाला है. श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र देवनगरी देवघर में श्रावणी मेला शुरू होने में अब दस दिन से भी कम का समय है. एक महीने तक चलने वाले मेले के दौरान कावड़िया भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में शासन और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

श्रावणी मेले की भव्य तैयारी

देवघर में हर साल लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में मेले के आयोजन को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि, मेले के दौरान कावड़ लेकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रसाशन की तरफ से तमाम इंतजामों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. मेले में सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कावड़िया को कोई परेशानी ना तो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

तैयारियों को लेकर एक्शन में अधिकारी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी सिर्फ देवघर ही नहीं दुमका में भी की जा रही है. जहां दुमका के डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बासुकीनाथ मंदिर सभागार में मेले को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. श्रावणी मेला में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा से लेकर जलार्पण तक सभी व्यवस्था पर रणनीति बनाई गई. इसके अलावे बाहर से आने वाले कवड़ियों के आराम और उनके मनोरंजन के साथ साथ उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने पर जोर दिया गया.

यह भी पढ़ें : रांची नगर निगम का वायु प्रदूषण को लेकर पहल, जल्द मिलेगी जाम से निजात

बिहार में भी तैयारियां

तैयारियों की तस्वीर बिहार से भी आ रही है. जहां बांका में जिला प्रशासन श्रावणी मेले को लेकर एक्शन में आ गया है. दरअसल सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ 105 किलोमीटर है. जिसमें से 55 किलोमीटर का पथ सिर्फ बांका में पड़ता है. ऐसे में प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. श्रावणी मेले को लेकर सरकारी धर्मशालाओं की मरम्मत हो रही है. मंदिरों का रंग रोगन हो रहा है. वहीं, कांवड़िया पथ में बालू बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को ADM ने जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. ताकि मेले के आगाज से पहले व्यावस्थाएं दुरुस्त हो. कहीं कहीं विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई. जहां ADM ने फटकार लगाते हुए जल्द तैयारियां पूरा करने का निर्देश भी दिया. बिहार से लेकर झारखंड तक श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गई है. शासन प्रशासन के साथ श्रद्धालुओं में भी उत्साह है. सभी बेसब्री से मेले के आगाज का इंतजार कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • दुल्हन की तरह सज रही 'बाबा की नगरी'
  • श्रावणी मेले की भव्य तैयारी
  • भक्तों में उत्साह... आस्था भारी
  • तैयारियों को लेकर एक्शन में अधिकारी

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Deoghar news Shravani Fair Shravani Fair in Jharkhand
Advertisment
Advertisment