Babulal Marandi: झारखंड बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी ने आगामी चुनाव को देखते हुए प्रदेश के पहले सीएम और केंद्रीय मंत्री बाबूलाल मरांडी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव किया है. मंगलवार को भाजपा ने पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल करते हुए इसका ऐलान किया. झारखंड में पहले दीपक प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष थे. वहीं अब बाबूलाल को नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
इसी के साथ किशन रेड्डी को तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इन्ही के साथ आंध्र प्रदेश में डी. पुरंदेश्वरी और सुनील जाखड़ को पंजाब का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
बाबू लाल मरांडी बनाए गए झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
पहले दीपक प्रकाश थे झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
कई राज्यों के बदले गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी
झारखंड में बाबूलाल मरांडी को कद्दावार नेता के रूप में माना जाता है. बाबूलाल झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी को भाजपा में मिला दिया. आपको पता हो कि झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं और एनडीए गठबंधन के पास कुल 12 सीटें हैं.
7 जुलाई को पार्टी की बैठक
वहीं, 4 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदले के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी कई अन्य राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्ष बदल सकती है. ऐसे में जिन राज्यों में बदलाव की चर्चा हो रही है, वहां 7 जुलाई की बैठक के बाद फैसला लिया जा सकता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 7 जुलाई को उत्तरी क्षेत्र के राज्यों की बैठक होने वाली है.
HIGHLIGHTS
- बाबू लाल मरांडी बनाए गए झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
- पहले दीपक प्रकाश थे झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
- कई राज्यों के बदले गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
Source : News State Bihar Jharkhand