प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सेना की जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किए जाने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री हेमंत जी, याददाश्त ठीक कर याद करिये. झारखंड की सत्ता सँभालते ही राजधानी राँची जैसे महत्वपूर्ण ज़िले के लिये दलाल प्रेम प्रकाश की पसंद छवि रंजन जैसे दाग़दार, चार्जशीटेड और ज़मानत प्राप्त अफ़सर को डीसी बनाकर ज़मीन नहीं लूटवाया होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते और न ही झारखंड की देश-दुनियाँ में इतनी बदनामी होती? संतोष बस इस बात से है कि जिन कुछ चोर, बेईमान, लुटेरों को आप कुछ नहीं करते वे सभी “प्रेम के लूट जाल” में फँस कर बारी-बारी से जेल जा रहे हैं और आगे भी न जाने इस गिरोह के कितने लुटेरे अपनी बारी के इंतज़ार में हाँफ रहे हैं. इससे जो कचड़ा साफ़ हो रहा है उससे झारखंड का कुछ तो भला हो ही जायेगा.'
मुख्यमंत्री हेमंत जी, याददाश्त ठीक कर याद करिये। झारखंड की सत्ता सँभालते ही राजधानी राँची जैसे महत्वपूर्ण ज़िले के लिये दलाल प्रेम प्रकाश की पसंद छवि रंजन जैसे दाग़दार, चार्जशीटेड और ज़मानत प्राप्त अफ़सर को डीसी बनाकर ज़मीन नहीं लूटवाया होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते और न ही…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 5, 2023
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, राँची में ज़मीन घोटाले में हुई बड़ी कारवाई के सुर्ख़ियों में आने के बाद से कई ज़िलों से ज़मीन घोटाले के बारे में लोग फ़ोन कर बता रहे हैं. गिरीडीह से जानकारी दी गई है कि पचंबा बस डीपो के नाम से परिचित करीब 18 एकड़ ज़मीन की भी ग़लत तरीक़े से रजिस्ट्री कराने के लिये दलाल- बिचौलिया गिरोह सत्ता से जुड़े लोगों से मिलकर सक्रिय है. मैं इसी उम्मीद के साथ आपके संज्ञान में यह लाना चाहता हूँ ताकि आप आवश्यक कदम अविलंब उठाकर आगे और होने वाले ज़मीन घोटाले पर विराम लगायें. आशंका जतायी जा रही है कि पचंबा वाली ज़मीन की भी राँची के तर्ज़ पर कागजातों में हेराफेरी और जालसाज़ी करवायी गयी है.'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, राँची में ज़मीन घोटाले में हुई बड़ी कारवाई के सुर्ख़ियों में आने के बाद से कई ज़िलों से ज़मीन घोटाले के बारे में लोग फ़ोन कर बता रहे हैं।
गिरीडीह से जानकारी दी गई है कि पचंबा बस डीपो के नाम से परिचित करीब 18 एकड़ ज़मीन की भी ग़लत तरीक़े से रजिस्ट्री…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 5, 2023
PMLA कोर्ट में IAS छवि रंजन की पेशी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के आईएएस अफसर छवि रंजन को आज PMLA कोर्ट में पेश किया. उन्होंने एजेंसी द्वारा गुरवार यानि 04 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. ईडी द्वारा उन्हें 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्त में लिया गया था. छवि रंजन आज दूसरी पर सेना की जमीन घोटाला मामले में गुरुवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे. लगभग 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. गुरुवार को वह दूसरी बार ईडी के बुलावे पर पूछताछ के लिए आईएएस छवि रंजन कथित अवैध भूमि सौदों में धनशोधन की जांच के सिलसिले में पहुंचे थे.
गुरुवार को आईएएस छवि रंजन करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे. रांची सेना जमीन घोटाला केस में ईडी के समक्ष छवि रंजन की ये दूसरी पेशी थी. वह 24 अप्रैल को भी ईडी के समक्ष पेश हुए थे और लगभग 11 घंटे तक एजेंसीं द्वारा उनसे पूछताछ की गई थी. आज लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद देश शाम ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Breaking News: IAS छवि रंजन को ED ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के सामने ED ने की थी छवि रंजन से पूछताछ
इससे पहले 24 अप्रैल 2023 को जब छवि रंजन को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था, उस समय मामले में गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों के सामने छवि रंजन को बिठाकर पूछताछ की गई थी. आरोपियों द्वारा आईएएस छवि रंजन के सामने इस बात को ईडी की पूछताछ में स्वीकार किया गया था कि उन लोगों ने जो भी किया था वह सब छवि रंजन के कहने पर ही किया था. हालांकि, छवि रंजन ने खुद को पाक साफ बताया था और आरोपों से इनकार किया था. ईडी द्वारा छवि रंजन से उनकी संपत्ति का ब्यौरा भी मांगा गया था.
ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि 26 अप्रैल को विपिन सिंह समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और विपिन सिंह उसी दिन से फरार चल रहा है. ED को कार्रवाई के दौरान पांचों के लगभग 50 खाते सील हुए थे. वहीं, 40 लाख की बरामदगी भी हुई थी. ऐसे में ईडी उन्हीं तथ्यों के आधार पर तीनों से पूछताछ की है. वहीं, ईडी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना जमीन घोटाले में ईडी को तत्कालीन डीसी छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के सीधे साक्ष्य मिले हैं. छवि रंजन के डीसी रहते ही बजरा, सेना जमीन व चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ.
HIGHLIGHTS
- IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद BJP ने बोला हमला
- CM हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज
- ED ने गुरुवार को छवि रंजन को किया था गिरफ्तार
- सेना की जमीन घोटाला मामले में हुई है गिरफ्तारी
Source : News State Bihar Jharkhand