करप्शन के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि संथाल परगना में पत्थरों की लूट, कोयलांचल में कोयले की अवैध तस्करी, पूरे राज्य में बालू को लेकर कालाबाजारी, शराब के धंधे में घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग में दलाल किस्म के लोगों का आधिपत्य और सबसे ऊपर ऐसे लोगों को राजनैतिक संरक्षण और

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hEMANT SOREN

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड की कानून व्यवस्था बदहाल होने का आरोप लगाकर झारखंड के पूर्व सीएम व सदन में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और झारखंडियों के हित के लिए मैं हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. विपक्ष में होने पर भी हमारी सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेवारियां सत्ता पक्ष से कहीं अधिक है. विगत साढ़े तीन सालों में सत्ता में बैठे लोगों ने अपने पद और गरिमा को जितना धूमिल किया है, उसे देखकर आंख बंद रखना तो मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि संथाल परगना में पत्थरों की लूट, कोयलांचल में कोयले की अवैध तस्करी, पूरे राज्य में बालू को लेकर कालाबाजारी, शराब के धंधे में घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग में दलाल किस्म के लोगों का आधिपत्य और सबसे ऊपर ऐसे लोगों को राजनैतिक संरक्षण और पोषण.

सिर्फ नाम और चेहरे बदलते हैं!

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि नाम और चेहरे बदलते रहे हैं, लेकिन सबके केंद्र में है झारखंड के संसाधनों का संगठित लूट. राज्य के मुखिया को सबकुछ की जानकारी होने के बावजूद धृतराष्ट्र की भांति अनभिज्ञ बनना और पकड़े जाने पर आदिवासी होने के नाम पर खुद को निर्दोष बताकर भाजपा के ऊपर दोषारोपण करना.  कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी जिनके कंधों पर हो, वह खुद दलाल के केबिन में बैठकर उनके निजी कर्मियों के साथ सरकारी फाइलों का निष्पादन करता हो, तो कल्पना कीजिए की राज्य की विधि व्यवस्था कहां गिरवी रखी गई होगी? हालत तो ऐसी है कि इनके हर चेले चमचों और के चेहरों के पीछे मुख्यमंत्री जी का चाल चेहरा और चरित्र अब पूरी दुनिया देख रही है.

ये भी पढ़ें-गुमला में होलिका दहन की धुप, पूरी आस्था के साथ लोग कर रहे सुख-समृद्धि की प्रार्थना

जनता दिखाएगी आईना

मरांडी ने आगे कहा कि युवाओं को झूठे सब्जबाग दिखा कर उनका कीमती समय बर्बाद करने वाले अभी रामगढ़ की जनता ने इनके कुकृत्यों पर आईना दिखा दिया है. झारखंड को खोखला करने को आतुर अगर ये लोग अब भी नहीं चेते तो आने वाले दिनों में एक एक करके सबके सब जेल जाएंगे. झूठ और भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी इमारत ज्यादा दिन नहीं टिकती. ये लाख षड्यंत्र रच लें, इनके पापों का अंत अवश्यंभावी है. सत्यमेव जयते.. यतो धर्मस्ततो जयः..(इति)

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
  • भ्रष्टाचार, अपराध को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren Babulal Marandi Jharkhand political news Former CM Babulal Marandi
Advertisment
Advertisment
Advertisment