झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने एक पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'आँख खोलकर पढ़ लीजिये सोरेन राज परिवार के चिराग़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी. आपकी पुलिस भी कह रही है, जहां पहले भी इलिगल पत्थर माइनिंग हो रहा था, एफ़आइआर हुआ था, वहाँ आज भी वही काम हो रहा है. वह भी बिना किसी माइनिंग खदान के. अगर ये काम बिना आपके संरक्षण और हिस्सेदारी के हो रहा है तो वहाँ के डीसी, एसपी पर एफ़आइआर कर उन्हें सीधे जेल भेजिये. हीरो बन जाईयेगा, वाहवाही होगी कि हमारा मुख्यमंत्री ग़लत काम नहीं करने देगा, लेकिन अगर लूट का माल आप भी खाये हैं तो इस घोटाले का ठीकरा भी आपके सर ही फूटेगा और जेल जाने के लिये भी तैयार रहिये.
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा, 'इतिहास को याद करिये हेमंत सोरेन जी. पशुपालन घोटाला हो रहा था तो जिन अफ़सरों को लालू प्रसाद ने बचाने का प्रयास किया उनमें से ही कई गवाह बन गये. परिणाम हुआ कि चारा घोटाला में लालू जी जेल जाते, क़ानूनी लड़ाई लड़ते और सजा काटते हुए जवान से बूढ़े हो कर व्हील चेयर पर आ गये. आज भी उनका जीवन कोर्ट कचहरी में ही बीत रहा है. उनका ये हाल कांग्रेस के शासन में ही हुआ क्योंकि न्यायालय उस जाँच को मोनिटर कर रहा था. याद रखिये, देश का क़ानून इतना सशक्त है कि गुनहगार चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, देर-सबेर उसे सजा देता ही है. फिर आप आप अपने गुनाहों से कैसे बच पायेंगे? यक़ीन न हो तो यूपी वाले मुख़्तार अहमद को ही देख लीजिये कि आज क्या हालत हो रही है?
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी से सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
- अवैध खनन को लेकर कसा तंज
- कहा-हीरो बनने का अच्छा मौका है, बन जाइए
Source : News State Bihar Jharkhand