झारखंड में बिजली कटौती को लेकर पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन को अपने द्वारा एक वर्ष पहले लिखे गए पत्र के बहाने हमला बोला है. उन्होंने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा, 'झारखंड में बिजली "विलुप्त" हो गई है.पूरा सिस्टम एक सिंडिकेट बनाकर आपदा में अवसर तलाश रहा है.मुख्यमंत्री जी मौन धारण किए हुए हैं.केंद्र सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी राज्य सरकार की अकर्मण्यता साफ दिखाई दे रही है.जनता इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह पत्र मैंने पिछले वर्ष ( 27 अप्रैल 2022) माननीय मुख्यमंत्री जी को बिजली विभाग के संबंध में लिखा था जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है. मैं "पत्रवीर" नहीं हूँ मुख्यमंत्री जी, मैं तो जनता का सेवक हूँ.जब जब झारखंड और झारखंड की जनता पर आप ज़ुल्म करते हैं, लूटते हैं, मैं रक्षा के लिए आगे आ जाता हूँ. मेरे प्रति अपने सभी पूर्वाग्रहों को किनारे लगाकर, राज्य के हित में मेरे रत्ती भर सुझावों पर भी आप अमल किये होते तो तस्वीर कुछ दूसरी होती. राजनैतिक विरोधियों की आवाज़ पर बदले की आग में जलने एवं प्रतिशोध की कार्रवाई के बदले उसे सकारात्मक रूप में लिया होता तो शायद झारखंड और आपकी इतनी बदनामी और दुर्गति नहीं होती.'
पश्चिम बंगाल की सीएम पर भी बोला हमला
मरांडी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत वीभत्स है.भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.राज्य सरकार के संरक्षण में टीएमसी के गुंडे - माफिया भाजपा उम्मीवारों को नामांकन दाखिल करने से रोक रहे हैं. ममता बनर्जी ने जिस क्रूर व्यवस्था को अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए अपनाया है वह हमारे लोकतंत्र और संविधान के लिए विध्वंसक साबित होगा. देश की मीडिया इसपर संज्ञान ले.'
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला
- राज्य में बिजली कटौती को लेकर कसा तंज
- अपने ही एक साल पुराने पत्र के बहाने किया कटाक्ष
Source : News State Bihar Jharkhand