Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी के बने नए प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल ली है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में बाबूलाल मरांडी ने विधिवत पूजा अर्चना और हवन करके प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
babu

Babulal Marandi( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल ली है. रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश और पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में बाबूलाल मरांडी ने विधिवत पूजा अर्चना और हवन करके प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला है. बता दें कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबूलाल मरांडी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

यह भी पढ़ें : Gumla: मुनाफाखोरों की मनमानी, अन्नदाता की परेशानी, एक्शन में अधिकारी

झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का है लक्ष्य

प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य है कि सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हो. फिलहाल झारखंड की चौदह लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के पास बारह सीट है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करें और झारखंड में बीजेपी की सरकार बने.

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश अध्यक्ष की संभाल ली कमान 
  • जेपी नड्डा ने नया प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त 
  • झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का है लक्ष्य - बाबूलाल मरांडी

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP JP Nadda jharkhand-news Babulal Marandi Jharkhand political news Jharkhand BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment