Advertisment

सेना जमीन घोटाला: IAS छवि रंजन की करतूतों का वीडियो बाबूलाल मरांडी ने शेयर कर CM हेमंत से की ये बड़ी मांग

उन्होंने ट्वीट किया, 'ये तस्वीरें आपके राज में राँची ज़मीन लूट पाप की कहानी खुद कह रहे हैं. इसके बाद भी आप जाँच और कार्रवाई नहीं करेंगे तो इस पाप के जुर्म में आपको जेल जाने से कौन बचायेगा?'

author-image
Shailendra Shukla
New Update
babu lal marandi

IAS छवि रंजन की करतूतों का वीडियो बाबूलाल मरांडी ने किया शेयर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सेना जमीन घोटाला मामले में आरोपों का सामना कर रहे आईएएस छवि रंजन के एक पुराने वीडियो को बीजेपी नेता व झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम हेमंत सोरेन से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, आँखें खोलिये और ग़ौर से देखिये. देखिये कैसे ज़मीन महघोटालेबाज आईएएस छवि रंजन के नेतृत्व में पुलिस की ताक़त का दुरुपयोग के बल पर टेंट लगाकर कर रात में भी ज़मीन क़ब्ज़ा करवाया जाता था. ईडी की कारवाई के बाद ज़मीन क़ब्ज़ा जुल्म से पीड़ित हुए लोग अब ऐसी सैकड़ों तस्वीरें थोक के भाव एजेंसी और मीडिया को भेज रहे हैं. ये तस्वीरें आपके राज में राँची ज़मीन लूट पाप की कहानी खुद कह रहे हैं. इसके बाद भी आप जाँच और कार्रवाई नहीं करेंगे तो इस पाप के जुर्म में आपको जेल जाने से कौन बचायेगा?'

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Update: इस तारीख से बदलेगा मौसम का मिजाज, राज्य में येलो अलर्ट

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी बातों को गंभीरता से लीजिये. इस महापाप के दोषी उन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करिये, जिन्होंने पैसों के लालच में आपकी नाक के नीचे आपकी नाक काटने का काम किया है. उन्हें सजा दीजिये. हो सकता है आपके प्रायश्चित करने से आपका पाप थोड़ा कट जाये. बाक़ी आपकी मर्ज़ी.'

एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिजनों पर बिना नाम लिए हुए हमला बोलते हुए लिखा, 'राँची ज़मीन घोटाले की जाँच में मिल रहे कागजतों से बेईमानों एवं घोटालेबाज़ों के बारे  में हैरान करने वाली ऐसी चीजो का पर्दाफ़ाश होने लगा है जिस पर पहली नज़र में कोई तुरत विश्वास नहीं करेगा. खबरों से पता चल रहा है कि काली कमाई एवं बेईमानी का धन खपाने के लिये झारखंड के प्रभावशाली राजनैतिक राज परिवार के कई लोग ऐसी सम्पत्तियों को छूपा रखने के लिये अपने और अपने पिता के नाम तक में हेराफेरी करने का गोरखधंधा किये हुए हैं. और क़ानून की पकड़ से बचने के लिये ऐसे ग़लत काम कर ली गई बेहिसाब सम्पत्तियों के बारे में आयकर या अन्य किसी विभाग से जानकारी छुपा रखी गई है.  इसका खुलासा जाँच एजेंसियों को राँची ज़मीन महा घोटाला की जाँच के दरम्यान मिले कागजातों से हुआ है. अब ऐसे लोग घोटालेबाजी, जालसाज़ी में पकड़े जाने पर जेल जायेंगे तो बच निकलने के लिये आदिवासी होने की दुहाई देकर घड़ियाली आंसू बहायेंगे.'

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने पुराने वीडियो किया शेयर
  • सीएम हेमंत सोरेन से की कड़ी कार्रवाई की मांग
  • सीएम हेमंत सोरेन व उनके परिजनों पर भी बोला हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren Former CM Babulal Marandi IAS Chhavi Ranjan
Advertisment
Advertisment