बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार द्वारा आज राज्य में लोकतंत्र की हत्या कर डाली गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का झूठा आरोप लगानेवाली बिहार की नीतीश सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए. नीतीश सरकार ने आज बिहार में लोकतंत्र की हत्या कर डाली. बीजेपी की रैली में लाठीचार्ज की वजह हुए बीजेपी कार्यकर्ता की मौत और कार्याकर्ताओं के घायल होने का जिम्मेदार कौन है?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'वाह! नीतीश बाबू शर्म तो आ नहीं रही होगी? जहानाबाद बीजेपी के कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह को आपकी पुलिस ने लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. सांसद जनार्दन सिग्रीवाल जी गंभीर रूप से घायल हैं. दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं. कभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही लालू परिवार के जंगल राज के खिलाफ संघर्ष कर आपको सीएम की कुर्सी पर पहुंचाया था. सत्ता हमेशा आपके पास नहीं रहने वाली, याद रखिएगा.'
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा, 'नीतीश कुमार जी जंगलराज के पुरोधाओं के साथ गठबंधन करके विरोध को दबाने का नया फॉर्मूला सीख लिए हैं. तभी तो उनकी पुलिस जनप्रतिनिधियों को भेड़ बकरियों की तरह पीट रही है. वीडियो में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिगरिवाल हैं जिन्हें पुलिस घेरकर मार रही है. आपका अहंकार मिट्टी में मिल जाएगा नीतीश बाबू. अति का अंत निश्चित है.'
ये भी पढे़ं-ED ने तीसरी बार विष्णु अग्रवाल को भेजा समन, जानिए पूरा मामला
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बिहा बीजेपी विधायकों ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की तो उन्हे घसीटकर सदन से बाहर निकाला गया. फिर शांतिपूर्ण "विधानसभा मार्च" में हिस्सा लेने वाले भाजपा विधायकों, नेताओं - कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा. यह सब कुछ नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव के आदेश पर हुआ. उन्हें चिढ़ हो गई है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार का मुद्दा क्यों उठाया. यह तानाशाही की पराकाष्ठा है. "समय होत बलवान" नीतीश जी याद रखिएगा.'
प्रदर्शन के दौरान हुई बीजेपी नेता की मौत
प्रदर्शन के दौरान बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. दरअसल, पुलिसिया लाठीचार्ज की चपेट में आने से जहानाबाद के बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी, उनकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. आनन-फानन में विजय कुमार सिंह को पहले तो बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
विजय कुमार की मौत की खबर आग की तरह पूरे राज्य में फैल गई. बीजेपी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाने लगा. हालात को काबू में करने के लिए बिहार विधानसभा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है तथा स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एक तरफ जहां बीजेपी के तमाम नेता जहां सरकार को विजय कुमार सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं सरकार का कहना है कि लाठीचार्ज से किसी भी की मौत नहीं हुई है.
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने बिहार की नीतीश सरकार पर बोला हमला
- लोकतंत्र की हत्या करने का नीतीश पर लगाया आरोप
- नीतीश कुमार 'नया फॉर्मूला' सीख गए हैं-मरांडी
Source : News State Bihar Jharkhand