बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-'झारखंड में हालत पिछलग्गू जैसी'

एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले सेक्युलर दुकानदार श्रीमान राहुल गांधी जी ने "मुस्लिम लीग" को भी सेक्युलर दुकान बताया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
babu lala marandi

बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर करारा कटाक्ष किया है. उन्होंने कांग्रेस की हालत झारखंड के अंदर पिछलग्गू जैसी बताई है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी झारखंड में पिछलग्गू की भूमिका में है.हर तरीके का अपमान सहने के बाद, तिरस्कार झेलने के बाद, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के बाद, नेताओं की पीड़ा के बाद और एक शायर प्रेमी कांग्रेसी मंत्री के इस कथन (मुख्यमंत्री ही कांग्रेस को समाप्त करना चाहते हैं) के बाद भी कांग्रेसी बेचारे अपमान का घूंट पी रहे हैं. पिछले दिनों तो बड़े नेताओं की पीड़ा भी सार्वजनिक हुई.उन्हें दुःख है कि "साहब" सब अकेले गटक रहे हैं.'

राहुल गांधी पर भी कसा तंज

एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले सेक्युलर दुकानदार श्रीमान राहुल गांधी जी ने "मुस्लिम लीग" को भी सेक्युलर दुकान बताया है. जिस मुस्लिम लीग की पूरी आधारशिला ही शरिया कानून पर रखी गई हो, जो कट्टरता को बढ़ावा देता हो, प्रतिक्रियावादी विचार रखता हो, अपने धर्म को राष्ट्र से भी ऊपर रखता हो, देश में शरिया लागू करने की बात करता हो और जिसका जन्म ही धार्मिक एजेंडों को पूरा करने के लिए हुआ हो, वह भी "धर्मनिरपेक्ष" हो गया?'

ये भी पढ़ें-विपक्षी एकजुटता पर सुशील मोदी का तंज-'नीतीश के महात्वाकांक्षी गुब्बारे में चुभी एक और पिन'

CM हेमंत सोरेन पर भी बोला हमला

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रस्तुत है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियां. झारखंड में "लूट तंत्र" को स्थापित करना. बिचौलियों - दलालों को जमीन, सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा यहां तक कि भेड़ - बकरियों तक में दलाली कर धनोपार्जन करने का विशेष "लाइसेंस" देना.झारखंड में अवैध खनन के जनक के रूप में अपनी पहचान बनाना. झारखंड के मस्तक पर कलंक लगाने का कुत्सित प्रयास करना.जनता को बार बार छलना.छात्रों का खून बहाना.गरीबों का घर उजाड़ना.भ्रष्टाचार को संरक्षण देना.माफियाओं को पोषित करना और सरकारी राजस्व को अरबों रुपये का चूना लगाना, बंगलादेशी घुसपैठियों पर खामोश रहना, राज्य में तुष्टिकरण को बढ़ावा देना और लव जिहाद की सच्चाई से मुंह फेर लेना. लूट के इरादे - पूरा कर रहे वादे.'

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर बोला हमला
  • कांग्रेस के मरांडी ने बताया पिछलग्गू पार्टी
  • सीएम हेमंत सोरेन पर भी भ्रष्टाचार को लेकर कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

congress jharkhand-news cm-hemant-soren Babulal Marandi
Advertisment
Advertisment
Advertisment