झारखंड के पूर्व सीएम सह सूबे के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. संकल्प यात्रा के तहत आज बाबूलाल मरांडी गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र में रैली करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला और कहा कि सीएम हेमंत सोरेन आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं. वो आदिवासियों की जमीन लूटने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं मरांडी ने हेमंत सोरेन के साथ साथ शिबू सोरेन व उनके अन्य परिजनों पर भी करारा हमला बोला.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नाम बदल कर आदिवासियों की ज़मीनें लूटने का काम कर रहे हैं. ग़रीब आदिवासियों की ज़मीनें लूटने के लिए शिबू सोरेन बन गए शिव सोरेन, हेमंत सोरेन बन गए हेमंत कुमार सोरेन, बसंत सोरेन बन गए बसंत कुमार सोरेन और जो इस दुनिया में नहीं हैं ऐसे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन को इन्होंने दुर्गा प्रसाद सोरेन बनाकर ऐसा कुकृत्य किया.'
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जाली काम करते हैं और फ़र्ज़ी काम करने वाले से जनता को क्या उम्मीद? झारखण्ड की जनता को ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी से हटाकर होटवार पहुँचाना है. वहीं, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में झारखण्ड के औद्योगिक क्षेत्र जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, हज़ारीबाग़ में खुलेआम व्यापारियों से व्हाट्सएप्प पर रंगदारी मांगी जाती है, व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी दी जाती है. झारखण्ड में क़ानून का राज लाना है, भयमुक्त प्रदेश बनाना है तो इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
वहीं, सभा की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए एवं आम जन का आभार व्यक्त करते हुए बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'हेमंत सोरेन की सरकार के कुकृत्यों से बेहद आक्रोशित जनता, हेमंत सोरेन सरकार से त्रस्त जनता संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा की ओर बहुत उम्मीद से देख रही है. संकल्प यात्रा के दौरान जनता का भाजपा के प्रति प्रेम, सम्मान, समर्थन, आँखों में विश्वास, दिल में भरा ज़बरदस्त जोश, उत्साह स्पष्ट दिखाई देता है.'
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
- सीएम हेमंत सोरेन को बताया आदिवासियों का विरोधी
- फर्जीवाड़ा कर जमीन लूटने का लगाया आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand