साहिबगंज में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों का दबदबा बढ़ रहा है. ताजा मामले में एक शख्स ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उस पर शराब पीने और प्रतिबंधित मांस खाने का दबाव बनाया. जब उसने खाने से इन्कार किया तो आरोपियों ने उसे जमकर पीटा. फिलहाल मामला पुलिस की संज्ञान में है, लेकिन अब इस पर सियासत तेज हो गई है. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और राधानगर थाने ने मामले को संज्ञान में ले लिया, लेकिन पुलीसिया जांच के बीच अब वारदात को लेकर सियासत तेज हो गई है.
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. विधायक ने पीड़ित से घटना की जानकारी मांगी और परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और गिरफ्तारी ना होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया.
वहीं, मामले को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्रियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई. जहां मंत्री आलमगीर आलम ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने भी मामले में उचित जांच की मांग की है.
बहरहाल, मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी जहां प्रदेश सरकार पर हमलावर है तो वहीं सत्ता मामले में जांच का आश्वासन दे रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कबतक आरोपियों को शिकंजे में लेती है.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
HIGHLIGHTS
- बांग्लादेशी घुसपैठियों का दबदबा!
- प्रतिबंधित मांस ना खाने पर शख्स की पिटाई
- पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
- मामले पर फिर सियासत गरमाई
Source : News State Bihar Jharkhand