रामगढ़ उपचुनाव का रण : बागी विधायक बने बीजेपी के लिए मुसीबत

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. एक ओर जहां एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने नामांकन कर अपना दावा पेश किया.

author-image
Jatin Madan
New Update
election

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. एक ओर जहां एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने नामांकन कर अपना दावा पेश किया. वहीं, कांग्रेस पार्टी की बात करें तो रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. उपचुनाव में बीजेपी के बागी विधायक धनंजय कुमार पुटूस भी मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. फिलहाल 2 लोगों के नामांकन करने के बाद रामगढ़ की राजनीति उफान पर है.

झारखंड के रामगढ़ में एक बार फिर से उपचुनाव का शोर शुरू हो गया है और शोर के साथ साथ सियासी बयानबाजी भी होने लगी है. सियासत का ये शोर ऐसा है, जिसमें जनता एक बार फिर से अपनी जन- प्रतिनिधि का चयन करेगी. रामगढ़ के वोटरों को एक बार फिर से अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा. फिलहाल उपचुनाव के लिए नामांकन का बिगुल बज चुका है और उपचुनाव के मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपनी ताल ठोकने को तैयार हैं. हर प्रत्याशी जनता को अपनी ओर करने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन उपचुनाव के रण में अभी प्रत्याशिओं का आना बाकी है. रामगढ़ का वो सीट जिसपर कब्जा करने की कोशिश हर पार्टी कर रहा है. वहां एनडीए की ओर से उपचुनाव में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी भाग्य अजमा रही है. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एनडीए उम्मीदवार को जीत का दावा किया.

एक तरफ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की तरफ से सुनीता चौधरी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के बागी उम्मीदवार धनंजय कुमार पुटूस भी बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश में है. वहीं, फिलहाल कांग्रेस के उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. वहीं, प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी को चुनौती पेश करने के लिए निर्दलीय हाथ अजमा रहे हैं. जहां एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी नामांकन के दौरान कई नेताओं की मौजूदगी से शक्ति प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि नामांकन के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बीजेपी विधायक सीपी सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं, दुसरी तरफ मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे धनंजय कुमार पुटूस ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन कर एनडीए उम्मीदवार को चुनौती पेश किया. नामांकन के बाद धनंजय कुमार पुटूस ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन EVM खुलने पर धनंजय कुमार पुटूस विजयी बनेगा.

नामांकन के दौरान जहां दोनों उम्मीदवार अपने अपने जीत का दावा किया है. वहीं, एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी के नामांकन के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान सुदेश महतो सहित विधायक सीपी सिंह ने भी एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आजसू और बीजेपी की अगुवाई में रामगढ़ विधानसभा की जनता निश्चित तौर पर सुनिता चौधरी को विजय दिलाएगी.

फिलहाल रामगढ़ उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है और रणभेरी बजते ही उम्मीदवार मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए. खैर ये तो मतगणना के दिन ही साफ हो पाएगा कि रामगढ़ की जनता का प्यार किस पार्टी के उम्मीदवार को मिला.

रिपोर्ट : अनुज कुमार

यह भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक, BJP ने कहा - कभी भी मजबूत नहीं हो सकती है अब पार्टी

HIGHLIGHTS

  • उपचुनाव का बजा बिगुल, मतदान की तैयारी फुल !
  • रामगढ़ उपचुनाव का रण, जनता किसके संग?
  • बागी विधायक बने बीजेपी के लिए मुसीबत!
  • क्या निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ेगा बीजेपी का खेल?
  • एनडीए से सुनीता चौधरी आजमा रही भाग्य
  • उपचुनाव में कांग्रेस से बजरंग महतो ठोकेंगे ताल

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Jharkhand BJP Ramgarh by-election Ramgarh By Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment