Dhanbad Fire : धनबाद अग्निकांड से जुड़ी बड़ी खबर, झारखंड हाईकोर्ट ने मामले पर लिया संज्ञान
धनबाद अग्निकांड का झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी. आपको बता दें धनबाद हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है.
धनबाद अग्निकांड का झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी. आपको बता दें धनबाद हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. एडवोकेट जनरल को शुरुआती जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम की भी जानकारी देने को कहा गया है. वहीं, आशीर्वाद टावर की आग बुझ गई है, लेकिन इस आग ने 14 लोगों की ज़िंदगी को हमेशा-हमेशा के लिए अपनी आगोश में ले लिया. सिर्फ एक दिये ने सब कुछ खत्म कर दिया है.
गुरुद्वारे में आसरा
अब सरकार मुआवजे का मरहम भले ही लगाए, लेकिन अपनों के खोने का गम ताउम्र चुभेगी और शायद ही ये इस हादसे को भूल पाएं. हादसे में घायल हुए कई लोग अब भी अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो बेघर हो गए हैं और उन्हें गुरुद्वारे में आसरा मिला है. मगर इस बीच कई परिवारों का चिराग भी बुझ गया है. 14 लोग मौत की आगोश में जा चुके हैं. जिसमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन जो बच गए हैं उनके घरों में मातम पसरा हुआ है.
4 लाख रुपये का मुआवज़ा
दर्द बहुत गहरा है. इसे भरने में वक्त लगेगा, लेकिन सीएम सोरेन ने मुआवज़े का मरहम ज़रूर लगाने की कोशिश की है. मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है और घायलों के इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया. हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.
छीन ली कई लोगों की ज़िंदगी
इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. हादसे के शिकार लोगों के आंसुओं को देखकर हर किसी का दिल जार-जार है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम सोरेन ने भी ट्वीट कर अपने संवेदना जाहिर कर चुके हैं. वहीं, अब अस्पताल और गुरुद्वारे में तमाम नेताओं का भी आनाजाना लगा हुआ है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी अस्पताल में पीड़ित लोगों से मिले साथ ही गुरुद्वारे जाकर वहां लोगों से मिले और हर मदद का भरोसा दिया.