झारखंड में अवैध खनन मामला एक बार फिर सियासी गलियारों की सरगर्मी बढ़ा रहा है. सूबे के दो बड़े अधिकारी अब ED की रडार पर है. अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ED की गतिविधियों की जासूसी की और कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की. ईडी ने झारखंड हाई कोर्ट के सामने ये बाते रखी... और अब आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ये भी दावा किया है कि सरकार के कानूनी सलाहकार ने अपने एक करीबी को पंकज मिश्रा से मिलने के लिए जेल में भी भेजा था. ये जानने के लिए कि पुलिस रिमांड के दौरान ईडी ने उनसे और क्या पूछताछ की थी. इस खुलासे के बाद झारखंड में सियायी पारा एक बार फिर हाई हो गया है. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में भी मुद्दे की गूंज सुनाई दी. जहां बीजेपी नेताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ हमला बोला और केस को मैनेज करने का आरोप लगाया तो वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर पलटवार किया.
ED का दावा
- CMO में बैठे ये अधिकारी पंकज मिश्रा को मदद पहुंचा रहे थे
- अधिकारियों पर एजेंसी की जांच को बाधित करने आरोप लगा
- बरहरवा टोल प्लाजा मामले की जांच के दौरान ED के अधिकारियों की जासूसी की
- मामले में ईडी ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को नामजद किया है
- आरोपी अधिकारी फोन कॉल के जरिए संपर्क में थे
- ईडी अधिकारियों को निगरानी में रखने की योजना बना रहे थे
सियासत से इतर बात करें तो सीएम के विधायक प्रतिनिधि और 1000 करोड़ के अवैध खनन के आरोपी पंकज मिश्रा पर इससे पहले भी जांच को प्रभावित करने का आरोप लग चुका है.
पंकज मिश्रा पर क्या है आरोप?
- पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर अवैध खनन का आरोप
- पंकज मिश्रा को ईडी ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था
- ईडी ने पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को भी गिरफ्त में लिया
- पंकज मिश्रा के साथ बच्चू यादव ने बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया
- पंकज और उनके सहयोगियों से जुड़े 50 बैंक खातों की छानबीन की गई
- बैंक खातों से करीब 13 करोड़ रुपये को भी ईडी ने जब्त किया
बहरहाल मामले की जांच जारी है. जांच और सुनवाई के बीच ED हर दिन नए खुलासे कर रही है. अलग-अलग अधिकारी ED की रडार पर आ रहे हैं. यानी प्रदेश में अवैध खनन का मामला फिलहाल तो ठंडे बस्ते में जाते नहीं दिख रहा है. ऐसे में अब सुनवाई का इंतजार है.
रिपोर्ट: राजेश तोमर
HIGHLIGHTS
- अवैध खनन मामले में बड़ा खुलासा
- झारखंड के दो अधिकारियों पर आरोप
- ED की गतिविधियों की कर रहे थे जासूसी
- आरोपी अधिकारियों पर शिकंजे की तैयारी
Source : News State Bihar Jharkhand