रामगढ़: पुलिस जवान की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पत्नी ने ही करवाई थी हत्या

रामगढ़ में पुलिस जवान की हत्या मामले में ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुन पुलिसकर्मी भी हैरान है. जहां पुलिस जवान की हत्या करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ramgarh crime

पुलिस जवान की हत्या मामले में बड़ा खुलासा( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

रामगढ़ में पुलिस जवान की हत्या मामले में ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुन पुलिसकर्मी भी हैरान है. जहां पुलिस जवान की हत्या करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी थी. जिसने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. दरअसल, पतरातु साकुल गांव निवासी पंकज कुमार दास की शादी दो महीने पहले ही बड़कागांव बादम में हुई थी. शादी के दो महीने ही बीते कि पंकज कुमार दास की पत्नी नैना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. बता दें कि शुक्रवार की रात 10:00 बजे के करीब सिपाही पंकज कुमार दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने उनके सिर पर 4 गोलियां मारी थी, जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- प्रकृति की मार, बिजली के लिए हाहाकार, प्रशासन पर होगा प्रदर्शन का असर?

हत्या के बाद ग्रामीणों ने विरोध में थाने का भी घेराव किया था. इस बीच एक्शन में आई पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी रिवॉल्वर, पांच खोखा, पांच जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल किए गए बाइक को बरामद कर लिया है.

क्या है मामला?
उरीमारी ओपी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे पंकज कुमार
शुक्रवार को जवान अपनी बाइक से वापस घर की ओर जा रहे थे
अपराधियों ने सयाल दस नंबर खुली खदान के पास जवान को गोली मारी
अपराधियों ने कांस्टेबल को नजदीक से सिर में गोली मारी
गोली लगने के बाद पंकज कुमार सड़क पर गिर गए
सिर में गोली लगने के चलते घटनास्थल पर ही जवान मौत हो गई
सिपाही पंकज कुमार की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी
जवान की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची
पुलिस ने 3 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया

HIGHLIGHTS

  • सिपाही पंकज कुमार की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी
  • जवान की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची
  • पुलिस ने 3 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Jharkhand Crime Ramgarh News Ramgarh crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment