भ्रष्ट SI मीरा के बहाने बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला करारा हमला

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन, पूर्व के किए का पश्चाताप करने के बजाए मीरा 'जी' ने यहां भी अपने डंडे के जोर पर थानेदारी जारी रखी. चोरी की घटना के बाद विकास कुमार नाम के बेगुनाह युवक को थाने लाकर बेरहमी से पीटा गया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
SI Meera

SI मीरा सिंह को ACB द्वारा 2021 में गिरफ्तार किया गया था( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेदी गईं खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी एसआई मीरा सिंह को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है. झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट किया, 'साल 2021 में खूंटी में महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह ने दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए 50 हजार की मांग की, पहली किस्त में 15 हजार लेते गिरफ्तार हुईं. चार्जशीट हुआ. जेल से जमानत पर छूटीं तो खूंटी से हटाकर रांची में इनामी पोस्टिंग हुई. जुलाई 2022 में तुपुदाना थाना प्रभारी बना दी गई. समझिए दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए पैसे का खेल करने वाली अधिकारी को राजधानी में तैनात किया गया.'

ये भी पढ़ें-1000 करोड़ के अवैध खनन मामला, पूछताछ के बाद ED ने कृष्णा साहा को किया गिरफ्तार

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन, पूर्व के किए का पश्चाताप करने के बजाए मीरा 'जी' ने यहां भी अपने डंडे के जोर पर थानेदारी जारी रखी. चोरी की घटना के बाद विकास कुमार नाम के बेगुनाह युवक को थाने लाकर बेरहमी से पीटा गया. मानवाधिकार आयोग तक ने करवाई के लिए डीसी, एसएसपी को पत्र लिखा. कोई कार्रवाई नहीं हुई.ऐसे ही मामले में बीते दिनों अरगोड़ा के थाना प्रभारी को ना सिर्फ निलंबित किया गया, बल्कि तबादला भी चाईबासा जिले में कर दिया गया.'

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: गढ़वा में एक स्कूल पर आसमान से पांच बार गिरी बिजली, अंदर पढ़ रहे थे 700 बच्चे

प्रतुल शाहदेव ने सवालिया लहजे में पूछा, 'क्या पुलिस के पदाधिकारी बताएंगे कि उनके एक आंख में काजल और दूसरे में सुरमा क्यों है? मीरा 'जी' को कौन सी ताकत बचा रही है? किस बड़ी साजिश को अंजाम देने का सरकार ने इनाम दिया? मीरा 'जी' पर हुक़ूमरानों का आशीर्वाद इस कदर है कि एक पत्रकार पर तुपुदाना में कई सनहा किया गया. पत्रकार की गलती थी कि वह थानेदार की गतिविधियों पर सवाल उठाता था. पत्रकार ने आला अधिकारियों से मुलाकात की. अफसरों ने टका सा जवाब दिया– आप लोग जानते ही हैं, कुछ नहीं कर सकते. थोड़ा बर्दाश्त कीजिए. डीजीपी साहब/एसएसपी साहब को बताना चाहिये की आदिवासी विरोधी इस घूस की आरोपी दारोग़ा मीरा सिंह 'जी' को कौन बचा रहा है और क्यों?क्या उन्हें सारे मामले में क्लीन चिट मिल गई है?'

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने हेमंत सरकार पर करारा हमला
  • SI मीरा सिंह के बहाने बीजेपी ने कसा तंज
  • हेमंत सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP cm-hemant-soren SI Meera Singh Pratul Shahdev
Advertisment
Advertisment
Advertisment