सरयू राय पर भाजपा ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- कंबल ओढ़कर पी रहे घी

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश जारी होते ही भाजपा सरयू राय के खिलाफ हमलावर हो गए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
saryu roy

भाजपा का सरयू राय पर बड़ा आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश जारी होते ही भाजपा सरयू राय के खिलाफ हमलावर हो गए हैं. वैसे सरयू राय ने किसी भी जांच से खुद को तैयार होने की बात कही और उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि एसीबी उन पर लगे आरोपों की जांच करें. इधर सरयू राय और हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के बीच संबंधों को लेकर भाजपा ने सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों के बीच संबंधों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. भाजपा ने सरयू राय पर कंबल ओढ़कर घी पीने का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर इकाई ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सरयू राय द्वारा किये गये घोटाले का पर्दाफाश करने की बात कही, जिसमें भाजपा ने उनके घोटालों की जांच कर उन पर कार्रवाई की मांग की है. 

भाजपा ने कहा है कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाये हैं वो तथ्यों पर आधारित है, कोरे आरोप नहीं. भाजपा की ओर से प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता जी कुमार के परिवाद संख्या 344/22, दिनांक 11-7 22 के आवेदन के आलोक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने पाया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही है. इसके बाद 14-9-2022 को इस संबंध में आदेश पारित कर, 19-2-2022 को इस मामले में प्रारंभिक जांच का आदेश निर्गत करने का पत्र मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग को भेजा. यह मामला लगभग दो माह से राज्य सरकार के पास लंबित है. 

विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीएम के सचिव विनय चौबे ने मुख्यमंत्री के पास फाइल भेजा ही नहीं. श्री राय जब खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री थे, तब विनय चौबे ही विभागीय सचिव हुआ करते थे. समझा जाता है कि उन्हें यह आशंका रही होगी कि इस मामले का जांच हुआ तो जांच की आंच उन तक भी आ सकती हैं. समाचार पत्रों से मिली जानकारी में घोटाले के आरोपी श्री राय ने कहा है कि उनके खिलाफ सीधे एफआईआर की जाये, अनुमति लेने की क्या जरूरत है. 

माननीय विधायक को यह जानकारी होगी कि किसी भी जांच प्रक्रिया में जांच की विषय वस्तु संबंधित तथ्यों के बारे में जानकारी लेने एवं संबंधित व्यक्ति की संलिप्तता, साक्ष्य इकट्ठा करना जरूरी है ताकि गुनाहगार नहीं बच सके. भाजपा मुख्यमंत्री से मांग करती है कि वे इस मामले में एसीबी को तुंरत जांच करने की अनुमति दें. 15 दिनों के भीतर यदि अनुमति नहीं दी जाती है तो महानगर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेंगी. 

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news jharkhand politics jharkhand latest news Saryu Roy bjp attacked on saryu roy
Advertisment
Advertisment
Advertisment