Advertisment

JMM के खिलाफ BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दर्ज की शिकायत

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्च के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत का ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में बताया गया है कि झामुमो खेलगांव को हेलीपैड की तरह इस्तेमाल कर रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bjp flag

JMM के खिलाफ BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दर्ज की शिकायत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्च के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत का ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में बताया गया है कि झामुमो खेलगांव को हेलीपैड की तरह इस्तेमाल कर रही है. जो असुरक्षित होने के साथ-साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करना भी है. बता दें कि खेलगांव में हेलीपैड का इस्तेमाल करना पूरी तरह से निजी है, इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की जा सकती है. इसके साथ ही भाजपा ने यह सवाल उठाया है कि किसके आदेश व संरक्षण में यह चीज हो रही है. खेलगांव में हेलीपैड के इस्तेमाल की अनुमति किसने दी? मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इन सवालों के जवाब के जांच को लेकर आग्रह किया गया है. 

यह भी पढ़ें- अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- आरक्षण के नाम पर फैला रहे अफवाह

BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दर्ज की शिकायत

वहीं, इस मामले पर भाजपा लीगल सेल के सुधीर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्राप्त जानकारी के बाद तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं. भाजपा ने यह भी आशंका जताया है कि निजी हेलीपैड के इस्तेमाल से झामुमो गड़बड़ी कर सकती है और यहां किसी भी आम आदमी को 50000 कैश ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है और यहां पर झामुमो अपनी मनमानी कर रही है. 

झामुमो ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ ही सीएम चंपई सोरेन को लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. इस स्टार प्रचारकों की सूची के अनुसार शिबू सोरेन बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और असम में चुनावी प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. इस सूची में बिशुनपूर विधायक चमरा लिंडा भी शामिल हैं. चिमरा लिंडा ने पार्टी के खिलाफ जाकर लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. 

HIGHLIGHTS

  • BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दर्ज की शिकायत
  • JMM के खिलाफ दर्ज की शिकायत
  • झामुमो ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 election commission jharkhand-news JMM चुनाव आयोग झारखंड न्यूज़
Advertisment
Advertisment