रांची जमीन से जुड़े गड़बड़ी में मामले पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, फिर सीआरपीएफ की सुरक्षा के में ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. अब बीजेपी ने अमित अग्रवाल की गिरफ्तार पर सूबे की हेमंत सोरेन सरकार पर करारा हमला बोला है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी अब तो खुद बता दीजिए कि कल जिसे ED ने गिरफ्तार किया वो अमित अग्रवाल कौन है ? खैर झारखंड की जनता तो जान चुकी है कि ये वही है जो पर्दे के पीछे से हेमंत सरकार चला रहा है. यह तो साफ हो गया है कि पंकज, पूजा, प्रेम प्रकाश, दाहू और छवि सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.'
मुख्यमंत्री जी अब तो खुद बता दीजिए कि कल जिसे ED ने गिरफ्तार किया वो अमित अग्रवाल कौन है ?
खैर झारखंड की जनता तो जान चुकी है कि ये वही है जो पर्दे के पीछे से हेमंत सरकार चला रहा है.
यह तो साफ हो गया है कि पंकज, पूजा, प्रेम प्रकाश, दाहू और छवि सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. pic.twitter.com/QdXVzVL6OJ
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) June 8, 2023
दीपक प्रकाश ने आगे कहा कि रांची में 100 करोड़ रु की सेना की जमीन को औने-पौने दाम पर हड़पने वाले का नाम तो सबको पता है लेकिन मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि इसमें किसका पैसा लगा हुआ है जिसकी जांच ईडी कर रही है. भाजपा ने 6 महीने पहले ही सत्ता के करीबी अमित अग्रवाल द्वारा सेना की जमीन में हुए घोटाले का खुलासा किया था, और मुख्यमंत्री जी से उस दलाल का नाम बताकर जांच करवाने की भी मांग की थी लेकिन साहब ने चुप्पी साध ली. लेकिन सच सामने आ ही गया और अब सत्ता का दलाल कानून की गिरफ्त में है.
भाजपा ने 6 महीने पहले ही सत्ता के करीबी अमित अग्रवाल द्वारा सेना की जमीन में हुए घोटाले का खुलासा किया था, और मुख्यमंत्री जी से उस दलाल का नाम बताकर जांच करवाने की भी मांग की थी लेकिन साहब ने चुप्पी साध ली.
लेकिन सच सामने आ ही गया और अब सत्ता का दलाल कानून की गिरफ्त में है. https://t.co/ofwgbh3NMf
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) June 8, 2023
ईडी ने कोर्ट से की है रिमांड की मांग
बता दें कि ईडी जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ चाहती है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके. इसी पूछताछ के लिए ईडी की विशेष कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 दिनों की रिमाइंड के लिए अर्जी दायर की थी. जिस पर सुनवाई के लिए विशेष अदालत ने कल की तारीख निर्धारित की है. अमित अग्रवाल के रिमांड पेटिशन पर सुनवाई होनी तब तक उन्हें जेल में रहना होगा. आपको बता दें कि अवैध तरीके से सेना की जमीन के खरीद फरोख्त मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, आबिद खान, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, तलहा खान, भानु प्रताप और फैयाज खान की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-ASI सत्येन्द्र पासवान पर हुई बड़ी कार्रवाई, घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी
बुधवार को ED ने कोलकाता में अमित अग्रवाल के दो ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की थी. इस दौरान अमित बागडोगरा में था. जहां से वो फ्लाइट पकड़कर रांची आया. रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी स्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष से पूछताछ की गई और दोनों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सेना के कब्जेवाली ज़मीन अमित अग्रवाल की कंपनी जगत बंधु टी स्टेट ने खरीदी है.
क्या है मामला?
ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन के मामले में जांच के दौरान यह पाया कि मौजा मोरहाबादी, थाना नंबर 192, वार्ड नंबर 21 के एमएस प्लॉट नंबर 557 की 4.55 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री के लिए अमित अग्रवाल, छवि रंजन और अन्य लोगों ने साजिश रची थी. इसके लिए छवि रंजन को एक करोड़ रुपये भी दिए गए थे. कागजों में छेड़छाड़ कर प्रदीप बागची के पिता को जमीन का मालिक बनाया गया. इसके बाद अमित अग्रवाल की कंपनी ने इस जमीन को 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसके लिए प्रदीप बागची को सिर्फ 25 लाख रुपये दिए गए. इस जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपये है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला
- अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी पर कसा तंज
- झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बोला हमला
- कहा-मुख्यमंत्री जी अब तो बता दीजिए अमित अग्रवाल के बारे में
Source : News State Bihar Jharkhand