झारखंड सरकार के तीन साल पूरे होने की उपलब्धि में राज्य में जोहार यात्रा निकाली जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा इसे निकाला जा रहा है. ऐसे में अब उनके ऊपर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. उनपर सवाल उठ रहें है कि अगर आपने काम किया होता है तो ये जोहार यात्रा निकालनी ही नहीं पड़ती बीजेपी ने इसे गुमराह करने का तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य के लिए मौजूदा सरकार में विकास तो बस एक मजाक है.
यह भी पढ़े : बाइक सवार अपराधियों ने फेंका बम, तीन लोग हुए घायल
गुमला जिला के दौरा पर आए बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ अरुण उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार जो पूरी तरह से लूट खसोट में लगी है. वह किस तरह के विकास की बात को लेकर जनता के पास जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नेता और मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कई पदाधिकारी आज ईडी के जांच के दायरे में है तो क्या सरकार इसी को विकास बता रही है. उन्होंने कहा कि विकास इस राज्य के सरकर के नाम पर मजाक जैसा लग रहा है. वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि अगर सरकार विकास की होती तो जोहार नाम की यात्रा निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि इस राज्य में केवल लूट खसोट हुई है विकास तो हुआ ही नहीं है. तीन साल पूरी तरह लूट का साल रहा है. बीजेपी के इस बयान से जोहार यात्रा पर क्या असर पड़ती है ये तो वक्त बताएगा मगर जिस तरह से हमले किए जा रहें उससे तो साफ है कि इस यात्रा से झारखंड की राजनीति में हलचल जरूर पैदा हो जाएगी क्योंकि हमलों का दौर शुरू हो चूका है. बीजेपी इसे गुमराह की यात्रा बता रही है.
रिपोर्ट - सुशिल कुमार सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand