Amit Shah Jharkhand Visit: झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की रात झारखंड पहुंचे और आज भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे. साथ ही तीन रैलियों को संबोधित भी करेंगे. अमित शाह आज सिमरिया, घाटशिला और बरकट्ठा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
आज गृह मंत्री अमित शाह घोषणा पत्र करेंगे जारी
वहीं, 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी झारखंड दौरा करेंगे. भाजपा के तमाम बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर', AQI 500 के पार
अमित शाह 3 जनसभा को करेंगे संबोधित
अमित शाह रविवार सुबह 9 बजे भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि बिरसा मुंडा के 150वें जयंती पर भाजपा 150 संकल्प जारी कर सकती है. भाजपा का चुनावी घोषणा को ही संकल्प पत्र कहा जा रहा है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद शाह 11 बजे घाटशिला पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के लिए चुनावी प्रचार करेंगे. जिसके बाद 1 बजे बरकट्ठा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बरकट्ठा से अमित कुमार यादव भाजपा प्रत्याशी हैं. बरकट्ठा के बाद घाटशिला और फिर समरिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
4 नवंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा
वहीं, सोमवार को यानी 4 नवंबर को पीएम मोदी गढ़वा और चाईबासा में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 6 रैलियों को संबोधित करेंगे. फिलहाल, दो रैलियों की ही जानकारी सामने आई है.
दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.