झारखंड के रामगढ़ में स्थित प्रमुख पर्यटक स्थल पतरातू डैम में नाविक संघ के दो गुट में खूनी संघर्ष में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल घूमने आए लोगो अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के संबध बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के पतरातु डैम पर नाविक संघ जियाउल और महफूज के दो गुटों के लोग डंडों के साथ आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर हमला बोल दिए. घंटों चले हो-हंगामे और लाठी-डंडे में दो दर्जन से ज्यादा नाविक संघ के लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों में हो रही लड़ाई को देखकर घूमने आए पर्यचक मौके से चले गए.
घायलों को स्थानीय अस्पताल साई नर्सिंग होम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में भर्ती कराया गया है. सभी घायल लोगों को सर पर गहरी चोटें आई हैं. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई है. नाविक संघ के मुताबिक, कल रात में ही पतरातू पुलिस को सूचना दी गई डैम परिसर में तनाव का माहौल है, कभी भी यहां विवाद उत्पन्न हो सकता है लेकिन पुलिस द्वारा उनकी सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
क्यों हुआ विवाद?
एक नाविक संघ ग्रुप अपने स्थान को ट्रांसफर कर दूसरे जगह नाविक संघ लोगों के बीच नाव स्टीमर लगाने को लेकर विवाद हुआ है. मामूली विवाद के रूप में शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों गुटों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और पांच लोगों को उपचार हेतु रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों का मामले को लेकर कहना है कि जियाउल ग्रुप के लोगों के द्वारा अक्सर परेशान किया जाता है, हमेशा मारने पीटने की धमकी भी दी जाती है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती.
रिपोर्ट: अनुज कुमार
HIGHLIGHTS
- पतरातू डैम पर खूनी संघर्ष
- दो नाविक संगठनों के बीच हुई झड़प
- कई लोगों को आई गंभीर चोटें
- झारखंड का प्रमुख पर्यटक स्थल है पतरातू डैम
Source : News State Bihar Jharkhand