Advertisment

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ा चौपारण प्रखंड का घूसखोर पंचायत सेवक

आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया और सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य होना पाया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hazaribagh news

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ा चौपारण प्रखंड का पंचायत सेवक( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

मामला चौपारण प्रखंड का है, जहां आवेदक गणेश यादव, उम्र 38 वर्ष, पिता- रामेश्वर यादव, ग्राम- हथिया, पंचायत, बरहमौरिया, थाना+प्रखण्ड - चौपारण, जिला- हजारीबाग के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि आवेदक को वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास निर्माण का स्वीकृति मिला हुआ है, जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या JH150945759 और स्वीकृति संख्या - JH16014/4/1362 है. उक्त योजना का प्राक्कलित राशि 1,30,000 /- रुपये हैं, जिसमें से आवेदक को प्रथम किस्त के रूप में 40,000/- रुपये दिनांक 03.09.2021 को मिला हुआ है, जिसमें आवेदक अपने घर के दिवार का निर्माण निटल तक करवाया है. 

द्वितीय किस्त की निकासी हेतु आवेदक करीब तीन माह से अशोक कुमार दास, पंचायत सेवक, बहरमौरिया पंचायत, प्रखण्ड-चौपारण, जिला - हजारीबाग से मिलकर अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन द्वितीय किस्त की राशि 85,000 /- का निकासी नहीं कर रहे हैं. अनुरोध करने पर पंचायत सेवक बोलते हैं कि 10,000 /- रु. खर्चा दो तभी द्वितीय किस्त का निकासी करूंगा, लेकिन आवेदक घूस देना नहीं चाहती थे. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र.नि. ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था.

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया और सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य होना पाया गया. परिवादी के आवेदन व सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं० 07/2022, दिनांक - 21.09.2022, पंजीकृत किया गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में भ्र.नि. ब्यूरो, हजारीबाग ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक. 22.09.2022 को 1 प्राथमिकी अभियुक्त अशोक कुमार, पिता - श्री गंगा राम, ग्राम+पो०- देवकुली, थाना- इचाक, जिला - हजारीबाग सम्प्रत्ति पंचायत सेवक, बरहमौरिया पंचायत, प्रखण्ड - चौपारण, जिला हजारीबाग को 5,000 /- रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

hindi news hazaribagh news Jharkhand Crime bribe news Hazaribagh corruption
Advertisment
Advertisment
Advertisment