जमशेदपुर में सांड का आतंक, 2 लोगों की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल
जमशेदपुर शहर में इन दिनों अपराधियों से ज्यादा लोगों को आवारा पशुओं से डर लगता है. जहां पूरे शहर में आवारा सांड का आतंक है, 1 महीने के भीतर सांड ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, तो वहीं 12 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
जमशेदपुर शहर में इन दिनों अपराधियों से ज्यादा लोगों को आवारा पशुओं से डर लगता है. जहां पूरे शहर में आवारा सांड का आतंक है, 1 महीने के भीतर सांड ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, तो वहीं 12 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिससे शहर के लोग अब सड़कों पर निकलने में डरते हैं. बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं क्योंकि शहर के हर चौक चौराहों पर मौत बन कर सांड खड़े हैं. गर्मी के दिनों में सांड पूरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं और आए दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर के लोगों पर हमला बोल दे रहे हैं. जिससे लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं. आए दिन सांडों की लड़ाई में कई वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं और लोगों का नुकसान होता है. अब तो हाल यह है कि शहर के लोग हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर हैं.
10 दिनों के अंदर कई लोग हुए हैं घायल
शहर के सभी सड़कों पर जहां कुंभकरण बनके सांड का कब्जा देखने को मिलता है, तो वहीं दूसरी तरफ टेल्को के लोग तो घर छोड़कर बाहर जाने को मजबूर है. जहां 10 दिनों के अंदर एक सांड का ऐसा आतंक है कि घर से बाहर निकलते ही लोगों पर हमला कर देता है. अब तक 4 लोगों को सांड गंभीर रूप से घायल कर चुका है. इतना ही नहीं लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. लोग दिन में पानी और हाथों में डंडे लेकर बाहर निकलने को मजबूर है, तो वहीं दूसरी तरफ शाम होते ही मशाल जलाकर लोग उस साड़ के आतंक से छुटकारा पाते हैं. लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
वहीं, शहर में जहां आवारा पशुओं के चलते लगातार लोगों की जान जा रही है और आए दिन लोग घायल हो रहे हैं. दूसरी तरफ कुंभकरण की नींद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति धारण की हुई है. उनके विशेष पदाधिकारी संजय कुमार का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस परेशानी से लोगों को जल्द निजात दिलाया जाएगा और फोन आते ही एक उचित व्यवस्था की जाएगी. जहां इन सभी आवारा पशुओं को रखा जाए, उन्होंने कहा कि हाल में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आवारा जानवर और आवारा सांड को रखने का इंतजाम किया जाएगा.
रिपोर्ट - रंजीत कुमार ओझा
HIGHLIGHTS
1 महीने के भीतर सांड ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया
सांड ने 12 लोगों को गंभीर रूप से कर दिया घायल
लोग हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर