सरकारी योजना का लाभ उठाकर राजू ने किया कारनामा, लाखों रुपये की कर रहा है कमाई
गुमला जिले के राजू साहू ने सरकारी योजना का लाभ उठाकर ना केवल अपनी पलायन की समस्या का समाधान किया बल्कि अपने खेत को नर्सरी के रूप में विकसित कर अन्य किसानों के लिए अच्छे बीज भी तैयार कर रहा है.
गुमला जिले के राजू साहू ने सरकारी योजना का लाभ उठाकर ना केवल अपनी पलायन की समस्या का समाधान किया बल्कि अपने खेत को नर्सरी के रूप में विकसित कर अन्य किसानों के लिए अच्छे बीज भी तैयार कर रहा है. जिससे कई किसान अपनी खेतों में बेहतर सब्जि की खेती कर रहे हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण किसानों को हर संभव मदद की जा रही है. वहीं, कई किसान सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपनी किस्मत बदल रहे हैं.
नर्सरी तैयार कर लाखो रुपये की कमाई कर रहा राजू
जिला के घाघरा प्रखंड के नावाडीह के किसान राजू साहू ने सरकार की योजना का लाभ उठाकर एक नर्सरी तैयार कर लाखो रुपये की कमाई कर रहा है. वहीं, राजू की इस मेहनत के बाद उसके नर्सरी की सफलता को देखने के साथ ही उसे कई तरह की सलाह देने के लिए कृषि पदाधिकारी भी उसके खेतों में पहुंच रहे हैं. वे भी मानते है कि राजू ने ना केवल अपने लिए बेहतर रोजगार का अवसर तैयार किया है बल्कि इलाके के छोटे किसानों के लिए उत्तम किस्म के सब्जी के पौधे भी तैयार कर रहे हैं. जिससे कई किसान अच्छी तरह से सब्जी की खेती कर रहे हैं.
वहीं, जिला के डीसी सुशांत गौरव की माने तो इसी तरह के किसानों से अन्य किसान प्रेरणा लेकर अपने खेतों का उपयोग कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है. उन्होंने इस तरह से मेहनत करने वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. निश्चित रूप से राजू उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो जमीन की उपलब्धता के साथ ही सरकार द्वारा दी सुबिधा का लाभ उठाकर पलायन से बच सकते हैं. अगर किसान थोड़ा सक्रिय हो जाय तो इलाके में खेती कर किसान ना केवल अपनी तकदीर बल्कि राज्य की तस्वीर भी बदल सकते हैं.
HIGHLIGHTS
राजू ने सरकारी योजना का लाभ उठाकर पलायन की समस्या का किया समाधान
खेत को नर्सरी के रूप में विकसित कर अच्छे बीज कर रहा तैयार