Advertisment

Jharkhand News: केबल चोरों का तांडव, ग्रामीणों पर फेंक दिया बम, एक की मौत

ECL मुग्मा एरिया के चापापुर कोलियरी परिसर में केबल चोरों का तांडव दूसरे दिन भी देखने को मिला है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bumblast

बम( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बीती देर रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ECL मुग्मा एरिया के चापापुर कोलियरी परिसर में केबल चोरों का तांडव दूसरे दिन भी देखने को मिला है. दूसरे दिन भी 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोरों ने चापापुर कोलियरी के कार्यालय के स्टोर रूम में रखें केबल पर धावा बोला दिया. रात के लगभग 1 बजे भारी संख्या में अज्ञात चोर कार्यालय परिसर पर तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर स्टोर रूम में घुस गए और वहां से केबल लेकर पीछे के दरवाजे से निकलने लगे. इसी दौरान ECL कर्मी काशीनाथ कोयरी तथा उनके पुत्र संदीप कुमार हल्ला करते हुए बाहर निकले और चोरों को भगाने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान चोरों ने उन पर एक बम फेंका जो बम सीधे संदीप कुमार के सीने पर लगा और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: इस कोयला खदान में मां काली करती हैं मजदूरों की रक्षा, दैवीय शक्ति का होता है एहसास

ग्रामीणों ने जमकर की नारेबजी 

घटना से आक्रोशित ग्रामीण सुबह से ही कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान चापापुर कोलयरी के मैनेजर के साथ भी हाथा पाई की गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी और एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई. मृतक संदीप कुमार कि अभी शादी भी नहीं हुई थी. इस घटना के बाद उनके पूरा परिवार में मातम छा गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची निरसा पुलिस पूरी मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

रिपोर्ट - कुंदन कुमार विश्वकर्मा

HIGHLIGHTS

  • 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोर
  • चोरों ने स्टोर रूम में रखें केबल पर धावा बोला दिया
  • चोरों ने उन पर एक बम फेंका दिया
  • ग्रामीणों ने जमकर की नारेबजी 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Dhanbad news Dhanbad Crime news Dhanbad Police
Advertisment
Advertisment