Advertisment

कैश कांड में झारखंड कांग्रेस ने 3 विधायकों को निलंबित किया, FIR भी हुई दर्ज

शनिवार की देर शाम झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में नोटों के बैग के साथ पकड़ा गया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Irfan Naman Rajesh

निलंबित कांग्रेसी विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कच्छप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बड़ी मात्रा में कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के केंद्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि तीनों विधायकों पर लगे आरोपों के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है. इस बीच कांग्रेस के बेरमो क्षेत्र के विधायक अनूप सिंह ने रविवार सुबह 11 बजे इन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में राज्य की सरकार को गिराने की साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई.

48 लाख रुपए हुए थे बरामद
गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में नोटों के बैग के साथ पकड़ा गया था. देर रात नोटों की गिनती हुई तो कुल रकम 48 लाख रुपये पाई गई. ये तीनों विधायक दो अन्य सहयोगियों के साथ एक एसयूवी में जा रहे थे. पश्चिम बंगाल पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस एसयूवी पर झारखंड के जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था. खबर है कि पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों विधायक गाड़ी से मिले कैश के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके.  इस खुलासे के बाद ही झारखंड की सियासत में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंः ईडी को अर्पिता के घर से मिली संदिग्ध डायरी, छिपे हो सकते हैं कई राज 

सरकार गिराने की साजिश का आरोप
झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस संविधान की परंपरा है कि पार्टी के कोई भी विधायक अगर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाये जाते हैं, तो उन्हें तत्काल ही सस्पेंड कर दिया जाता है. संविधान के नियम के तहत ही तीनों विधायकों को सस्पेंड किया गया है. अब पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. जांच में जो भी बात सामने आएगी, पार्टी आगे उसी स्तर पर कार्रवाई करेगी. इधर कांग्रेस के एक अन्य विधायक अनूप सिंह की शिकायत है कि ये तीनों विधायक झारखंड की सरकार को गिराने की साजिश में लिप्त हैं. पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़े जाने से यह साफ हो गया है कि पैसों की बदौलत सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. 

HIGHLIGHTS

  • पार्टी नेतृत्व ने तीनों विधयकों को किया निलंबित
  • अरगोड़ा थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई
  • 48 लाख रुपये हुए थे एक बैग से बरामद
congress West Bengal कांग्रेस Jharkhand FIR पश्चिम बंगाल झारखंड Suspended MLAs Cash Recovery विधायक निलंबित
Advertisment
Advertisment