Advertisment

कैश कांड मामला: कांग्रेस MLA अनूप सिंह से ED की पूछताछ खत्म, लगभग 10 घंटे किया सवाल-जवाब

ईडी द्वारा 16 दिसंबर 2022 को अनूप सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजकर तलब किया गया था.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Saman

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कैश कांड मामले में आज  बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने आज लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ईडी के कुछ सवालों का सीधा जवाब अनूप सिंह नहीं दे पाए. हालांकि, अधिकांश सवालों का जवाब उन्होंने ईडी को दिया. ईडी से पूछताछ खत्म होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में अनूप सिंह ने कहा कि  उन्होंने ईडी के सारे सवालों के जवाब दिए. अब ईडी सरकार गिराने की कोशिश करनेवालों से सवाल जवाब करेगी. अब पूछताछ की बारी सरकार गिराने की कोशिश करनेवालों की है. अनूप सिंह ने कहा कि ईडी की पूछताछ के दौरान हमने सभी सवालों का जवाब दिया और हर संभव मदद करने की कोशिश की.

बता दें कि अनूप सिंह पूछताछ में सहयोग करने के लिए रांची के हिनू में बने ईडी कार्यालय सुबह लगभग 11:30 बजे उपस्थित हुए थे. ईडी द्वारा 16 दिसंबर 2022 को अनूप सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजकर तलब किया गया था. हालांकि, जानकारों का मानना है कि ईडी फिर से अनूप सिंह को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. वहीं, ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए जाने से पहले अनूप सिंह ने कहा कि वह ईडी से नहीं डरते हैं क्योंकि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. ईडी की जांच में वो पूरा सहयोग करेंगे. जो भी सवाल ईडी पूछेगी उसका जवाब देंगे. बता दें कि कैश कांड के बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि तीनों विधायकों ने उनसे कहा था, वह असम के मुख्यमंत्री से मुझे मिलवाकर नई सरकार में मंत्री पद का आश्वासन दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें-कपकपाती ठंड में भी झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर आदिवासी परिवार, सरकार योजनाओं से वंचित

बता दें कि झारखंड सरकार को गिराने की साजिश के तहत बंगाल में कुछ माह पहले लाखों रुपये के साथ झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. 30 जुलाई 2022 को तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले की जांच कोलकाता सीआइडी को ट्रांसफर कर दी थी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Update: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक, कहा- डरने की जरूरत नहीं

विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार को गिराने के एवज में ये रुपये लिए थे, वहीं विधायकों का तर्क था वे लोग विश्व आदिवासी दिवस पर वितरण के लिए साड़ी और फुटबॉल खरीदने जा रहे थे. कैश कांड के इस मामले में ईडी मनी लॉड्रिग की जांच कर रही है. ईडी ने तीनों विधायकों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है. 

HIGHLIGHTS

  • अनूप सिंह से ईडी की पूछताछ खत्म
  • लगभग 10 घंटे ईडी ने की पूछताछ
  • कैश कांड मामले में की गई पूछताछ

Source : News State Bihar Jharkhand

ed Enforcement Directorate jharkhand latest news Enforcement Directorate summons jharkhand hindi news Jharkhand New Jharkhand Cash Case Cash Kand Congress MLA Anoop Singh MLA Anoop Singh Anoop Singh MLA
Advertisment
Advertisment
Advertisment